बिश्वकप की प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को क्यों नहीं मिल रहा है मौका? भारतीय टिम के कोच ने दिया बड़ा बयान

ऋषभ पंत पिछले एक साल से टी-20 फॉर्मेट में फ्लॉप साबित रहे हैं। वो टिम के बड़े बड़े मैच में कुछ ज्यादा रन नहीं करपाते हैं।

 

ऋषभ पंत टिम इंडिया के साथ अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं. उनको टिम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज के तोर पर टिम में सामील किया गया है। पर अबतक उनको कोई भी मैच में मौका नहीं मिला हैं। उनके वदले टिम में दिनेश कार्तिक को मौका मिल रहा है। भारतीय टिम के कोच ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आइए जानते है।

भारतीय टिम के कोच ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान:-

ऋषभ पंत पिछले एक साल से टी-20 फॉर्मेट में फ्लॉप साबित रहे हैं। वो टिम के बड़े बड़े मैच में कुछ ज्यादा रन नहीं करपाते हैं। जिसको लेकर भारतीय टिम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने एक बयान दिये है। उन्होने कहा की, ‘ऋषभ पंत कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वह बेहद प्रतिभाशाली हैं लेकिन एक टीम में केवल 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं.’

ये भी पढ़ें: “भारत जीत का असली हीरो कोहली नहीं बल्कि ये है..” अच्छा परफारमेंस के बाद भी गंभीर ने विराट को लिया आड़े हाथ, दे दिया ऐसा बयान

बल्लेबाजी कोच के इस बयान से अनुमान किया जा सकता है की ऋषभ पंत को इस साल बिश्वकप में शाएद मौका नहीं मिलेगा। अभीतक इंडिया के pleing-11 का कॉम्बिनेशन अच्छा है। इंडिया अभीतक दो मुकावले जीत चुका हैं। लगता है की टिम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी कॉम्बिनेशन को नहीं बदलेंगे और जिसके कारण ऋषभ को मौका मिलने का गुंजाइश कम है।

ऋषभ पंत का सफर:-

अगर हम ऋषभ पंत के करियर की बात करें तो वो अभीतक भारत के लिए 58 मुक़ाबले में 24 की औसत से महज 960 रन किए हैं। वो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दो प्रैक्टिस मैच भी खेले थे, पर उसमे भी वो कुछ ज्यादा रन नहीं कर पाए, दो मैचों में से उन्होने 9 रन किए थे। अगर उनको टिम में फिर से आना है, तो उनको फिर से अपना गेम दिखाना होगा।