home page

“भारत जीत का असली हीरो कोहली नहीं बल्कि ये है..” अच्छा परफारमेंस के बाद भी गंभीर ने विराट को लिया आड़े हाथ, दे दिया ऐसा बयान

कोहली लगातार दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार 83 रन का इनिंग्स खेले थे, जिसके बदौलत टिम इंडिया पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। उसके बाद कोहली नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रन का एक अर्धशतकीय इनिंग्स खेले।

 | 
Gautam Gambhir

टिम इंडिया के बाएँ हाथ के सलामी बल्लेबाज के तोर पर गौतम गंभीर बहुत प्रसिद्ध हैं। वो 2011 बिश्वकप में एक शानदार इनिंग्स खेले थे। उस इनिंग्स को आज भी लोग याद रखे है। हाल ही में कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार इनिंग्स खेले। जिसको हर कोई लंबे समय तक याद रखेगा। और सभी दिग्गजों ने उनके तारीफ भी किए हैं। पर अभी गौतम गंभीर ने विराट के ऊपर एक बयान दिये है, तो इसके बारे में आइए जानते हैं।

सूर्यकुमार को गौतम ने बताया हीरो:-

हाल ही में हुए मैच में टिम इंडिया अपनी दूसरी जीत अपने नाम किया। नीदरलैंड् के खिलाफ इस मैच को खेला गया था, जिसमें रोहित 59 रन, कोहली 61 रन और सूर्यकुमार 51 रन के शानदार इनिंग्स खेले। इस मैच में टिम इंडिया पहले बल्लेबाजी करके 2 विकेट के बदले 179 रन किए थे। जिसमे कोहली और सूर्यकुमार का एक शानदार पार्टनरशिप था।

Gautam with surya
इस मैच के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बोले कि सूर्यकुमार इस मैच का हीरो है। उन्होने कहा कि, “असली हीरो सूर्यकुमार यादव हैं, न कि विराट कोहली क्योंकि उन्होंने अपने ऊपर दबाव लिया है।” ईन्होने इए भी कहाकि सूर्यकुमार इस मैच में शानदार इनिंग्स खेले।

ये भी पढ़ें: लगातार दो मैच हारने के बाद अब भी टी-20 बिश्वकप 2022 के सेमीफाइनल पहुंच सकती है पाकिस्तान, जानें पूरा गणित

कोहली का लगातार दो अर्धशतक:-

virat kohli vs pak

कोहली लगातार दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार 83 रन का इनिंग्स खेले थे, जिसके बदौलत टिम इंडिया पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। उसके बाद कोहली नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रन का एक अर्धशतकीय इनिंग्स खेले। अगर देखाजाए तो विराट पिछले दो मैचों में लगातार 2 अर्धशतक जड़ चूके हैं।