Watch: रोहित शर्मा से मिलने मैदान में घुसा एक लड़का, तो मिला 6.5 लाख का जुर्माना, फिर देखें रोहित शर्मा ने क्या किया
भारत और जिम्बाब्वे के मैच के बीच एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस मैच में जब जिम्बाब्वे बल्लेबाजी कर रही थी, लाइव मैच के दौरान भारत का तिरंगा हाथों में लिए युवा भारतीय फैन मैदान पर आ जाता है।
टी-20 बिश्वकप का सुपर-12 राउंड के अंतिम मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने टस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत मे 20 ओवर में 186 रन किए। इसमे सूर्यकुमार यादव ने अपना तीसरी अर्धशतक हासिल किए। जिम्बाब्वे को 187 रन का टार्गेट दिए। इस मैच में एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। आइए उस हाईवोल्टेज ड्रामा के बारे में जानते है।
मेलबर्न में देखने को मिला हाईवोल्टेज ड्रामा:-
भारत और जिम्बाब्वे के मैच के बीच एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस मैच में जब जिम्बाब्वे बल्लेबाजी कर रही थी, लाइव मैच के दौरान भारत का तिरंगा हाथों में लिए युवा भारतीय फैन मैदान पर आ जाता है। ये लड़का किसी को नुकसान ना पहुंचाए इस कारण सिक्योरिटी का एक बंदा उसपर टूट पड़ता है। सिक्योरिटी गार्ड लड़के के पैरों पर जंप मारकर उसे गिरा देता है। वहीं लड़का उठ पाता कि इससे पहले दूसरा सिक्योरिटी गार्ड आकर उस लड़के पर काबू पाता है। उस लड़के को जल्दी बाहर ले जाने के चक्कर में भारतीय तिरंगा नीचे गिर जाता है, तब गार्ड खुद झंडा उठाता है और उस लड़के को बाहर ले जा रहे थे।
रोहित शर्मा को भारतीय फैन का दर्द नहीं देखा गया:-
ये भी पढ़ें: क्यों विराट सूर्य और ABD जैसी फैंसी शॉट्स नहीं खेलते है? कोहली को लेकर चौकाने बाले खुलासा सामने आया
जब गार्ड उस लड़के को बाहर ले जा रहे थे, तब रोहित आके उन गार्ड के साथ बात किए। रोहित ने गार्ड से इशारों-इशारों में कहते हैं कि इस बच्चे को कोई नुकसान ना पहुंचाया जाए। रोहित शर्मा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सभी लोग रोहित शर्मा के इस गेश्चर की तारीफ कर रहे हैं।
भारतीय टिम पहले बल्लेबाजी करके 186 रन बनाए थे और जिम्बाब्वे को 187 रन का टार्गेट दिये थे। जिम्बाब्वे के तरफ से सिकंदर राजा 34 रन और रियान बुर्ल 35 रन किए। और जिम्बाब्वे 115 रन में अलआउट हो गए। भारत के तरफ से सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार 61 रन के पारी खेले। इसी जीत के साथ भारतीय टिम सेमीफाइनल में प्रबेश किया। नवंबर 9 तारीख को पाकिस्तान और न्यूजीलाँड़ के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। नवंबर 10 तारीख को भारतीय टिम और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।