home page

क्यों विराट सूर्य और ABD जैसी फैंसी शॉट्स नहीं खेलते है? कोहली को लेकर चौकाने बाले खुलासा सामने आया

 | 
Kohli and surya shot

भारतीय टिम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। भारत के आखिरी मुक़ाबला जो की एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ था वो बहुत शानदार मैच था। उस मैच को भारतीय टिम 5 रन से जीता था। अबतक अगर भारतीय टिम का सफर देखाजाए तो भारतीय टिम 4 मैच खेला है, उसमे से 1 हरा है और 3 मैच जीतता है। भारतीय टिम का आखिरी मुक़ाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ है। अगर हम विराट कोहली के बारे में बात करे तो, वो टिम इंडिया के रीड की हड्डी है। उन्होने इस बिश्वकप में शानदार प्रदर्शन दिखाई है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इयन चैपल ने कोहली को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। तो आइए जानते है।

विराट की शानदार पारी को चैपल ने याद किये:-

iana Chapal

ये भी पढ़ें: T20 WC 2022: फाइनल में भारत और पाकिस्तान भीड़ सकते है! ये समीकरण अगर हो गया तो IND-PAK फाइनल पक्का

दुनिया भर में विराट ने पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ को जो छक्के मारे थे उसके बारे में अभी बहुत चर्चा हो रहा है। इसके बारे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भी बोले की, वो कुछ साल पहले विराट के साथ बातचित को याद किया। जिसमे उन्होने कहा था की, विराट कोहली ‘फैंसी शॉट्स’ खेलने की प्रयास नहीं करते हैं।

उसके बाद उन्होने बोला की, “हमने कुछ साल पहले विराट कोहली के साथ मुलाकात की थी। यह खेल के बारे में बात करने का एक शानदार मौका था। जब हमने विराट से पूछा कि आप कुछ फैंसी शॉट्स का इस्तेमाल क्यों नहीं करते, तो उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि ये सरे शॉट्स मेरे टेस्ट मैच में आएं। टेस्ट क्रिकेट में सफल होने के लिए सीधे बल्ले से खेलना जरुरी हे।”

चैपल ने आगे कहा की, “कुछ काम करते हैं और स्टैंड में हिट हो जाते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि यह एक नारा है। जैसा कि मार्क (टेलर) ने वर्णन किया है, बैकफुट से हटकर, सीधे मारना कठिन है। पर वीअर ने 90 मीटर का छका मारा था।”

विराट ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:-

virat kohli vs pak

अबतक भारत 4 मुक़ाबला खेले हैं। 4 मैचों में से भारत 3 जीता है और एक हारा है। भारत की इस 3 जीत में विराट का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होने 4 मैचों में से 3 मैच में अर्धशतक किये है। इसीके साथ वो इस बिश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाए है। कोहली अबतक टी-20 बिश्वकप में 23 पारियों में 1065 रन किये हैं। इस टूर्नामेंट में विराट तीसरी स्थान पर हैं। उन्होने अबतक 220 रन बनाए हैं।