यह खिलाड़ी अपने दम पर टी-20 बिश्वकप जीता सकता है, पर रोहित शर्मा नहीं दे रहे है मौका
टिम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अभी टी-20 बिश्वकप खेल रहा है। अभीतक टिम इंडिया 4 मैच खेला है और उसमे से 3 मैच जीता है और 1 मैच हारा है। अभी टिम इंडिया को बाकी के एक मैच खेलना बाकी है। पॉइंट टेबल पर टिम इंडिया 6 अंकों के साथ पहली पायदान पर है। अगर टिम इंडिया को सेमीफाइनल में जाना है तो बाकी के एक मैच जितना होगा। अभीतक इंडियन टिम ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल को नहीं खिलाया है। अगर युजवेंद्र चहल को खिलाया जाए तो वह विरोधी टिम पर कहर बनकर टूट सकते हैं।
युजवेंद्र चहल टिम इंडिया के लिए मैच विनर बन सकते है:-
इंडियन टिम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टी-20 बिश्वकप का हिस्सा है। पर उन्होने अभीतक एक भी मैच में नहीं खेले है। उनके बदले टिम में अश्विन को मौका दिया जा रहा है। पर अश्विन अभीतक जितने भी मैच खेले हैं उसमे कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं अश्विन अभीतक इस बिश्वकप में सिर्फ 3 ही विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: टी-20 बिश्वकप 2022: बारिश वजह से भारत और बांग्लादेश मैच रद्द हो सकता है, जानिए पूरा खबर
अगर हम युजवेंद्र चहल के बात करें तो वो अबतक 2022 टी-20 बिश्वकप में एक भी मैच नहीं खेले हैं। चहल एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं। उन्होने, टिम इंडिया को जब भी विकेट की जरूरत होता है उस समय पर विकेट निकालकर दिये हैं। वह अपनी धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ों को ललचा सकते हैं और बड़ा शॉट खेलकर गलती करने पर मजबूर भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि यूजी इस समय अच्छे फॉर्म में भी हैं। पर रोहित शर्मा अभीतक उन्हें प्लेइंग-11 में नहीं खिलाया हैं। चहल अपने दम पर टिम को जीता सकते हैं।
चहल ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदान पर कमाल कर सकते हैं:-
अगर चहल बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हैं तो वो कमाल कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदान पर चहल कमाल दिखा सकते हैं। भारत और बांग्लादेश की मैच एडिलेड में हैं। एडिलेड की इस पिच में लेग स्पिनर्स को अधिक मदद मिलता है। शाएद इसीलिए चहल बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं। चहल घरेलू टी-20 में ऑस्ट्रेलया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अछे प्रदर्शन किए थे।