home page

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहेंगे ये 4 धाकड़ खिलाड़ी ! टीम इंडिया के बाद अब IPL करियर भी खत्म

IPL 2022 रिटेंशन के लिए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। किसी भी फ्रेंचाइजी ने चार मजबूत खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया है। ये खिलाड़ी आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी अनसोल्ड रह सकते हैं। ये खिलाड़ी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के करियर पर तलवार लटकती नजर
 | 
ipl mega auction 2022
आईपीएल 2022 रिटेंशन के लिए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। किसी भी फ्रेंचाइजी ने चार मजबूत खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया है। ये खिलाड़ी आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी अनसोल्ड रह सकते हैं। ये खिलाड़ी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के करियर पर तलवार लटकती नजर आ रही है, आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में।
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहेंगे ये 4 धाकड़ खिलाड़ी ! टीम इंडिया के बाद अब IPL करियर भी खत्म

1. केदार जाधव:

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहेंगे ये 4 धाकड़ खिलाड़ी ! टीम इंडिया के बाद अब IPL करियर भी खत्म

केदार जाधव 2010 से आईपीएल का हिस्सा हैं। आईपीएल में जाधव का प्रदर्शन बहुत ही औसत दर्जे का था। जाधव 2018 से 2020 तक सीएसके के लिए खेले, जिसके बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2021 में खरीदा, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। आईपीएल 2021 में जाधव ने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं। ऐसे में उनकी उम्र और 35 साल के फॉर्म को देखते हुए कोई भी टीम उन पर दांव नहीं लगाना चाहेगी। शायद ही कोई फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में खरीदने में दिलचस्पी दिखाए।

2. सुरेश रैना।:

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहेंगे ये 4 धाकड़ खिलाड़ी ! टीम इंडिया के बाद अब IPL करियर भी खत्म

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना शुरू से ही सीएसके की टीम का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल 2021 में रैना अपनी लय में बिल्कुल भी नहीं दिखे। उनका बल्ला खामोश रहा। रैना ने आईपीएल 2021 के 12 मैचों में सिर्फ 160 रन बनाए हैं। पिछले सीजन के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी। उनकी उम्र का असर उन पर दिखना शुरू हो गया है। अब फील्डिंग में भी रैना फुर्ती नहीं दिखा पा रहे हैं. अगर सीएसके की टीम उन्हें इस साल रिटेन नहीं किया तो कोई और टीम उन्हें रिटेन नहीं करेगी।

3. दिनेश कार्तिक:

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहेंगे ये 4 धाकड़ खिलाड़ी ! टीम इंडिया के बाद अब IPL करियर भी खत्म

कभी टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे दिनेश कार्तिक अब खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. दिनेश ने आईपीएल 2021 में केकेआर के लिए खेलते हुए 17 मैचों में 223 रन बनाए हैं। उन्होंने केकेआर की कप्तानी को बीच में ही छोड़ दिया था ताकि वह अपने खेल पर ध्यान दे सकें, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। लेकिन अब वह 36 साल के हो गए हैं। कई क्रिकेटर इस उम्र में संन्यास ले लेते हैं। ऐसे में शायद ही कोई टीम उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में शामिल करेंगे।

4. चेतेश्वर पुजारा:

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहेंगे ये 4 धाकड़ खिलाड़ी ! टीम इंडिया के बाद अब IPL करियर भी खत्म

टीम इंडिया की टेस्ट टीम के स्तंभ चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने 2014 में पंजाब किंग्स के लिए आखिरी आईपीएल मैच खेला था। 2021 में उन्हें सीएसके की टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल में वह लंबे समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनका आईपीएल करियर खत्म होने की कगार पर है।

ये भी पढ़े : ना विराट या फिर धोनी बल्कि इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी