home page

बुमराह का सिर्फ ये 2 गेंद मैच का टर्निंग पॉइंट, पहले ओली और बाद में जॉनी हुए क्लीन बोल्ड, देखें Video

IND vs ENG : पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच ओवल मैदान में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रन से हरा कर ऐतिहासिक जित दर्ज की हैं । इस जित के साथ भारत टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की है। इस आखिर दिन के मैच में जसप्रीत बुमराह का ये
 | 
बुमराह का सिर्फ ये 2 गेंद मैच का टर्निंग पॉइंट, पहले ओली और बाद में जॉनी हुए क्लीन बोल्ड, देखें Video

IND vs ENG : पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच ओवल मैदान में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रन से हरा कर ऐतिहासिक जित दर्ज की हैं । इस जित के साथ भारत टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की है। इस आखिर दिन के मैच में जसप्रीत बुमराह का ये 2 गेंद साबित हुई सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट, जिसने मैच को भारत के पक्ष में कर दिया।

मराह का सिर्फ ये 2 गेंद मैच का टर्निंग पॉइंट

बुमराह का सिर्फ ये 2 गेंद मैच का टर्निंग पॉइंट, पहले ओली और बाद में जॉनी हुए क्लीन बोल्ड, देखें Video

बुमराह ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के 65वें ओवर में पहली पारी के हीरो रहे ओली पोप को अपनी तेज गति की इनस्विंगर यॉर्कर पर बोल्ड किया। बुमराह की इस गेंद ओली पोप समझ नहीं पाए और वह इस गेंद में अपना विकेट गवां बैठे।

इंग्लैंड इस मैच को ड्रॉ भी करा सकता था, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने भारत को जीत दिलादी, लंच के बाद गेंद ओवल की पिच पर लगातार रिवर्स स्विंग हो रही थी. इसके बाद इसके बाद भी बुमराह नहीं माने और 67वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को भी क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.

मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ‘जब गेंद रिवर्स स्विंग करने लगी तो बुमराह ने कहा कि मुझे गेंदबाजी करने दो, उन्होंने वह स्पेल डाला और उन दो बड़े विकेटों के साथ मैच हमारी तरफ हो गया।

ये भी पढ़े :- शार्दुल ठाकुर ने बनाया दूसरा सबसे तेज 50 रन, सेहवाग को भी छोड़ा पीछे, जानिए कौन हैं No-1