home page

"मैंने तो पहले ही कहा था की.." लखनऊ को हराने के बाद डू-प्लेसिस ने दिया ये अजीब बयान सुनकर होगी हैरानी

 | 
faf st

RCB ने कल LSG की टीम को एक ड्रामा से भरे हुए मुकाबले में 18 रनों से मात दे दी है जहाँ ये एक काफी बड़ी जीत थी। उन्होंने इस जीत के साथ पिछले मुकाबले में मिली हार का भी बदला ले लिया था क्यूंकि पिछली बार RCB को अंतिम गेंद पर हार का सामना करना पडा था।
 
ये एक लो स्कोरिंग मुकाबला था जहन दोनों ही टीमो के तरफ कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाया और इस मुकाबले में गेंदबाजों का बोल-बाला रहा था। आपकी जानकारी के लिए बता दे की पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी की टीम ने 9 विकेट खो कर 126 रन बना दिए थे। जवाब में लखनऊ का भी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और वो मात्र 108 रनों पर ही ऑल आउट हो गए।

फाफ डू प्लेसिस ने दिया बयान :

मैच के बाद फाफ डू प्लेस्सिस ने अपने बयान में कहा “ यह पिच चिन्नास्वामी से बिल्कुल विपरीत थी। हमने पहले छह ओवरों में वास्तव में अच्छा खेला। तभी आप उसी तरह खेल सकते हैं. छह ओवर में पचास की साझेदारी करना मैच बदलने वाला था। पहले बल्लेबाजी करना अहम था. स्पिनरों के लिए कड़ी मेहनत थी। यदि आप गेंद को अच्छे क्षेत्र में फेंक सकते हैं, तो स्कोर करना काफी कठिन होता है।“

faf mom

उन्होंने आगे कहा  “मुझे 135 रनों का स्कोर ठीक लगा, क्योंकि मेरे दिमाग में यह वास्तव में अच्छा स्कोर था। मैदान पर जाने से पहले हमने खिलाड़ियों से कहा कि यह मैच जिताने वाला स्कोर है। लगा कि अगर हम पावरप्ले में 2-3 हासिल कर लेते हैं, खासकर केएल के नहीं होने से तो यह मुश्किल होगा”