ये 5 खिलाड़ी है IPL के सबसे सफल विकेट-कीपर बल्लेबाज़, जानिए धोनी कोनसे स्थान पर हे, देखे पूरी लिस्ट

क्रिकेट खबर: भारतीय प्रीमियर लीग के 16वे सीजन की शुरुआत कुछ ही दिनों में ही होने वाली है। इस सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को होगा। सभी लोग इस सीजन के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। इस आर्टिकल में आईपीएल का एक मजेदार तथ्य जानेंगे। इस आर्टिकल में हम आईपीएल के इतिहास के टॉप 5 विकेट कीपर बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा कैच लपके है।
5. नमन ओझा:
नमन ओझा एक काफी ज्यादा प्रसिद्ध खिलाड़ी है जहाँ उन्होंने आईपीएल में अपना काम बड़ा नाम बनाया है और वो आईपीएल के 5वे सबसे सफल कप्तान है। उन्होंने अपने खेले हुए 113 मुकाबलों में 67 कैच पकडे है। वही इसी के साथ उन्होंने 10 स्टंपिंग भी की है।
4. पार्थिव पटेल:
इस लिस्ट में अगला नाम पार्थिव पटेल का है।इन्होने आईपीएल में काफी लम्वे समय तक हिस्सा लिया है, और वो आईपीएल के इतिहास के चौथे सफल विकेटकीपर है। उन्होंने अपने आईपीएल कैरियर में कुल 139 मुकाबले खेले है, जिसमे उनके नाम 69 कैच है वही इसी के सतह उन्होंने 16 स्टंपिंग की थी।
3. ऋद्धिमान साहा:
इस लिस्ट में अगला नाम ऋद्धिमान साहा का है।वो शुरुआत से ही आईपीएल में खेल रहे है। धोनी के होने के कारण उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नही मिले है, लेकिन आईपीएल के वो तीसरे सफल विकेटकीपर है। उन्होंने आईपीएल 144 मुकाबले खेल कर 79 कैच पकडे है।
2. दिनेश कार्तिक:
दिनेश कार्तिक आईपीएल के इतिहास के दुसरे सबसे सफल विकेटकीपर है। उन्होंने अपने आईपीएल के कैरियर में 229 मुकाबले खेले है।इन 229 मुकाबलों में उनके नाम 133 कैच और 34 स्टंपिंग भी है। इसी कारण वो दुसरे सबसे सफल विकेट कीपर है।
1. महेंद्र सिंह धोनी:
इस लिस्ट में पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का है जिन्होंने आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई की टीम से खेला है। उन्होंने अभी तक आईपीएल के इतिहास में 234 मुकाबले खेले है जहाँ इन मुकाबले में उन्होंने 135 कैच लपके है वही इसी के साथ उन्होंने 39 स्टंपिंग भी की है। उनकी गिनती दुनिया के सबसे सफल विकेट-कीपर में की जाती है।
ये भी पड़े: "वो मेरे फ़ोन 99% नहीं उठाएंगे...." धोनी के फोन नही उठाने पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान