home page

VIDEO: कोहली और गंभीर के बीच भरे मैदान में हुई लड़ाई, जाने किस कारण दोनों आये एक दुसरे के आमने-सामने

 | 
gambhir kohli fight vdo

लखनऊ सुपर जायन्ट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में हमे काफी भयावक नज़ारे देखने को मिले थे जहाँ मुकाबले के बाद दोनों ही टीमो के खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए नज़र आये थे। मैच की समाप्ति के बाद मैदान पर काफी ज्यादा गर्म माहौल हो गया था और इन सभी चीजो के विडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहे है।

kohli gambhir fave to face

अभी हर क्रिकेट फैन और एक्सपर्ट इसी के बारे में बात कर रहा है क्यूंकि क्रिकेट के मैदान पर इस प्राकर की घटना काफी ज्यादा निंदा का पात्र है। पहले विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच कुछ बहस होते हुए नजर आई वही उसके बाद गौतम गंभीर बीच में आगए थे जिसके बाद मामला और बिगड़ गया था।

आखिरकार हुआ क्या ?

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने लखनऊ की टीम को  18 रनों से हरा कर पिछली हार का बदला ले लिया है जहाँ पिछले मुकाबले में लखनऊ ने अंतिम गेंद  पर ड्रामा से भरे हुए मुकाबले में मात दे दिया था। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा आक्रामक रूप में जश्न मनाया था और सभी काफी ज्यादा जोश में नज़र आये थे।

VIDEO:

शयद यही कारण था की कल मैदान पर विराट कोहली मैदान पर काफी ज्यादा आक्रामक रूप में नजर आ रहे थे जो वैसे भी अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो हर विकेट के बाद यया हर किसी लम्हे में या तो जश्न मना रहे थे या खिलाडियों को नज़रे उठा के देख रहे थे। इसी दौरान नवीन और कोहली के बीच कोई लम्हा हुआ था।

वही जब मुकाबला खत्म हुआ तब सभी खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे और इसी बीच जब नवीन और कोहली आसपास में पहुँचे तो दोनों ने एक दुसरे से कुछ कहा और आगे बढ़ने के बाद दोनों वापिस आ रहे थे। वही इसके बाद कोहली मायर से बात कर रहे थे जिसके बाद गंभीर ने मायर को बुला लिया। इसी कारण गम्भिर और कोहली उलटी दिशा में जाते हुए कुछ कह रहे थे। इसके बाद दोनों मुद गए औउर आमने सामने आकर काफी ज्यादा गर्मी में बात करने लगे थे जिसका विडियो अभी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।