LIVE मैच में धवन ने जीत सभी का दिल, अपने विरोधी रहनामुल्लाह की प्राइभेट पार्ट में गेंद लगी तो ऐसे करी उनकी मदद

IPL 2023 के 16वे सीजन में अभी शानदार तरीके से चल रहा है। इस सीजन के 53वे मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकता नाईट राइडर्स की टीम आमने सामने थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की दोनों ही टीमो के बीच कल ईडन गार्डन के मैदान में एक काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया है।
इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को अंतिम गेंद पर मात देकर 2 अहम अंक प्राप्त कर लिए है। इस जीत के बाद कोलकाता की टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है और वो अंक तालिका में 5वे स्थान पर भी आ चुके है। वही पंजाब किंग्स की टीम को कल के मुकाबले के बाद निराशा हात लगी होगी क्यूंकि पिछले कुछ मुकाबलों में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है।
शिखर धवन ने दिखाई खेल भावन :
वही इन सभी चीजो के बीच इस मुकाबले का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे शिखर धवन ने सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने लाइव मुकाबले के दौरान अपने विरोधी टीम के खिलाड़ी रह्नामुल्लाह गुरबाज की मदद की है और इसी कारण लोग उनकी काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है।
VIDEO:
आपकी जानकारी के लिए बता की ये घटना पंजाब किंग्स के पारी के 13वे ओवर की है जब वरुण चकारावार्ति गेंदबाज़ी कर रहे थे। उन्होंने एक गेंद लेग साइड में डाली जो वाइड हो गयी लेकिन गुरबाज ने उस गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वो गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर जाकर लग गयी। इसके बाद वो दर्द के मारे लेट गए लेकिन शिखर धवन ने उनकी मदद की और उनके दोनों पर पकड़ कर ऊपर खडा किया जिस से उन्हें दर्द में राहत मिली।