home page

पंजाब किंग्स के कप्तान धवन ने हार एक बाद दिया निराशाजनक बयान, कहा "मेरी ही गलती हे, मेरे बजह से हार मिली"

शिखर धवन की कप्तानी में कल टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद उन्होंने अपने ऊपर हार की जिम्मेदारी ली है जहाँ उन्होंने हार का कारण बताया।
 | 
shikhar-dhawan-statement-pbks-vs-dc-match

शिखर धवन की कप्तानी में इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ ये सीजन उनके लिए उतार चड़ाव से भरा हुआ रहा है।  कल उनके लिए एक काफी अहम मुकाबला था जिसमे जीतना काफी ज्यादा जरुरी था। हालाँकि इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

sikhar dhawan said

शिखर धवन की कप्तानी में कल टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद उन्होंने अपने ऊपर हार की जिम्मेदारी ली है जहाँ उन्होंने हार का कारण बताया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15 रनों से हरा दिया है और पंजाब की टीम अब इस सीजन में मात्र 14 अंको तक ही पहुँच सकती है।

शिखर धवन ने बताई हार की वजह :  

इस मुकाबले में हार का सामन करने के बाद शिखर धवन ने खुद को जिम्मेदार साबित किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि “ यह निराशाजनक था। हमने पहले छह ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी। हमें विकेट लेने चाहिए थे। खेल अंत तक गया और आखिरी ओवर में नो बॉल ने उम्मीद बढ़ा दी थी। लिविंग्सटन ने अच्छी पारी खेल। आखिरी ओवर में स्पिन गेंदबाजी करने का मेरा फैसला गलत साबित हुआ और शायद वहीं हम हार गए. हमने आखिरी के 2 ओवरों में मैच गंवाया।“

dc vs pbsk

इसके आगे भी उन्होंने कहा “हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में गेंद को ऊपर पिच नहीं कराया, 50-60 रन दे दिए विकेट भी नहीं लिए तथा अपनी योजना को क्रियान्वित नहीं कर सके। विकेट चाहें जैसे भी हों हमें सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए थी और विकेट लेने चाहिए थे। हम लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। ये निराशाजनक है। मैं भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका जो टीम के हार की वजह बनी।