home page

लगातार 2 जीत के बाद शिखर धवन में आगया है घमंड, राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद दिया ऐसा बयान

 | 
dhawan st

शिखर धवन की कप्तानी में अभी पंजाब किंग्स की टीम काफी अच्छी फॉर्म में नज़र आ रही है जहाँ इस सीजन अभी तक पंजाब ने दो मुकाबले खेले है और दोनों ही मुकाबलों में उन्हें एक आसन जीत मिल गई है। उनका टीम बल्लेंस अच्छा नज़र आ रहा है जहाँ उनके सारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

शिखर धवन इसी साल पंजाब किंग्स के पहले बार कप्तान है लेकिन उन्होंने अपनी काबलियत दिखा दी है। कल राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उन्होंने एक करीबी मैच में अपने आप को कंट्रोल में रखा और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हरा दिया है। इस जीत में उनके काफी खिलाडियों का अहम योगदान था।

pbsk

आपकी जानकारी के लिए बता दे की उनके युवा सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन ने काफी ताबड़तोड़ शुरुआत दी थी वही उसके बाद शिखर धवन ने काफी संभल कर बल्लेबाज़ी की और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने कल नाबाद 86  रनों की पारी खेली थी वही उसी के साथ गेंदबाज़ी में नेथन एलिस और उसी के साथ सैम करण ने भी  अच्छी गेंदबाज़ी की थी।

शिखर धवन ने मैच के बाद क्या कहा :-

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने मैच के बाद कहा “यहां कुछ नर्वस कर देने वाले पल थे, मैं अपने आप को शांत रखने की कोशिश कर रहा था और अपने गेंदबाजों के साथ योजनाओं पर चर्चा कर रहा था। हमने जो स्कोर बनाया उससे खुश हूं। हमने 197 रन बनाए और मेरे गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट दिए और फिर नाथन आए और शानदार गेंदबाजी की। यह पूरी टीम का प्रयास था।

इन 2 मैचों में हमें शानदार शुरुआत मिली, प्रभमनसिंह ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और मैंने अपनी स्ट्राइक-रेट बढ़ाने की पूरी कोशिश की। हम गति को जारी रखना चाहते हैं क्योंकि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप है। हम विरोधियों के गेंदबाजों का सम्मान करते हैं लेकिन इरादे और आक्रामकता को बरकरार रखना चाहते हैं।”