home page

शार्दुल ठाकुर ने RCB के खिलाफ जड़ा एक विशाल छक्का, ये देख सुहाना खान खुसी से झूम उठी, देखे VIDEO

 | 
shardul six

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने कल रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को अपने होम ग्राउंड यानी की एडेन गार्डन में एक काफी बड़ी हार थमाई है और ये एक काफी बड़ी जीत थी क्यूंकि इस जीत के साथ उन्होने अंक तालिका में 7वे स्थान से तीसरे स्थान पर आगए है। वही इस हार से आरसीबी की भी नेट रन रेट में भी काफी प्रभाव पडा है क्यूंकि वो  7वे स्थान पर पहुँच चुके है।

इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम काफी ज्यादा पीछे थे लेकिन उन्होंने हर वक़्त पर शानदार वापसी की है और इसी कारण उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले कोलकता ने शुरूआती विकेट गवाए लेकिन उसके बाद लोअर आर्डर ने अच्छी वापसी की वही उसके बाद गेंदबाजों ने भी अपना बेस्ट दिया।

शार्दुल ठाकुर ने जड़ा लंबा छक्का :

suhana khan

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम कल काफी ज्यादा दबाब में थी जहाँ  इस मैच के दौरान उनका टॉप आर्डर फ्लॉप हो गया और उन्होंने गुच्छो में विकेट गवाए थे। हालाँकि लोर्ड ठाकुर के नाम से मशहुर शार्दुल ठाकुर ने आते ही इस मैच का रुख पलट दिया। जहाँ एक समय पर वो मैच से बाहर नज़र आ रही थी लेकिन ठाकुर की पारी के बाद उन्होंने पकड़ बना ली।

देखे वीडियो:

उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान काफी छक्के और चौके भी जड़े और मैदान के चारो तरफ शॉट खेले। उनके इसी पारी का एक विडियो अभो सोशल मीडिया पर ज्यादा शेयर किया जा रहा है जिसमे उन्होंने एक लम्बा छक्का जड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने आकाश डीप सिंह की गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ा है। उनके ईस शॉट की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है और उसे शेयर किया जा रहा है।