home page

रोहित शर्मा इस खिलाडी के हुए फैन, कहा की "ये खिलाडी जल्द ही भारतीय टीम में होगा शामिल"

 | 
MI-vs-RR

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस सीजन का एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया था और इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से जीत मिल गई है। मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को अंतिम ओवर में हराया है जहाँ टीम डेविड ने जेसन होल्डर को लगातार 3 छक्के मार कर मुंबई को वो मुकाबला जीता दिया।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भले ही राजस्थान रॉयल्स को इस मुकाबले में हार का सामना करना पडा लेकिन यशश्वी जैसवाल ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। उन्होंने इस मुकाबले में एक शानदार शतक जड़ा है जहाँ सभी गेंदबाजों की उन्होंने जमकर धुलाई की थी। उन्होंने 62 गेंदों में 124 रनों की  पारी खेली थी जहाँ इस पारी के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर लिया था।

रोहित शर्मा ने की तारीफ :

मुकाबले के बाद पोस्ट मैच में जब कप्तान रोहित शर्मा ने बाकी चीजो के बारे में बात की तब उन्होंने यशश्वी जैसवाल की पारी के बारे में भी बात की जहाँ उन्होंने कहा “ शस्वी जायसवाल को मैंने पिछले साल देखा था। इस साल वह अपने खेल को एक नए स्तर पर ले गया है। मैंने उससे पूछा कि इतनी ताकत कहां से आ रही है, तो वह कहता है कि वह जिम में समय बिता रहा है। इस तरह का प्रदर्शन उसके लिए, भारतीय क्रिकेट के लिए और आरआर के लिए अच्छा है। जोफ्रा को भारी चोट लगी है और वह लंबे समय तक नहीं खेले। गेंदबाजों को अभ्यास और लय की जरूरत होती है और हमने आज उनसे अच्छी तेजी देखी। स्काई ने जिस तरह आज गेंदबाज़ी की उसको हम जानते हैं।”

rohit and jaiswal

उन्होंने आगे कहा “जिस तरह से हमने इस मैच को चेज़ किया वो देखकर मैं काफ़ी खुश हूं। पिछले मैच में भी हम इसी तरह के लक्ष्य के करीब पहुंचे थे। हमारे पास वापसी करने की क्षमता है। (डेविड के अगले पोलार्ड होने पर) किसी खिलाड़ी के लिए टीम में पोलार्ड की जगह लेना बहुत ही मुश्किल है।“