RCB अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, कौन होगा कप्तान, अब क्या करेंगे कोहली?

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 की मेगा नीलामी खत्म हो गई है. इसमें 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर 182 खिलाड़ी खरीदे हैं. इस बार नीलामी के लिए कई बेहतरीन चीजें आई हैं. इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं कि इतिहास बन गया है. वह कभी नहीं टूटेगा.
लेकिन नीलामी के दौरान जिस टीम ने क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचा वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) थी. विराट कोहली की टीम अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है. लेकिन माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी इस बार मेगा ऑक्शन में कई दमदार खिलाड़ियों को खरीदेगी.
हालाँकि, इसका ठीक विपरीत हुआ. आरसीबी ने जिस तरह से टीम बनाई है वो फैंस को कंफ्यूज कर रहा है. सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण संघर्ष नेतृत्व का है. आईपीएल नीलामी से पहले बेंगलुरु टीम ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा था कि टीम मेगा ऑक्शन में कप्तानी के लिए ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर या केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है. पर ऐसा हुआ नहीं.
अफवाह है कि इस दौरान विराट कोहली ही कप्तानी संभालेंगे. इसका सबूत नीलामी के बाद टिम स्कार्ड हैं. जिसमें कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सके. दूसरा सबूत आरसीबी के निदेशक मो बोबोट का बयान है. जिसे उन्होंने नीलामी के पहले दिन की समाप्ति के बाद दे दिया. बोबट ने कहा कि आरसीबी की कप्तानी के फैसले विराट कोहली के ऊपर पूरी तरह से छोड़ दिए गया है.
वह टीम के कप्तान होंगे या कोई और यह फैसला उनका होगा. इस बयान से साफ है कि टीम में कप्तान चाहे कोई भी हो, टीम का नेतृत्व कोहली ही कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'विराट हमारी टीम का अहम सदस्य है. वह टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं. लेकिन अब हम कप्तानी का फैसला उन पर छोड़ते हैं. बॉबबॉट के इस बयान से फैंस को यकीन हो गया है कि कोहली ही दोबारा कप्तानी संभाल सकते हैं.
अगर कोहली कप्तानी नहीं करते हैं तो टीम काफी असमंजस में नजर आ रही है. इसमें कोहली को कप्तानी के लिए कुछ अलग फैसले लेने होंगे और किसे कमान देनी होगी. हां, कप्तान कौन होगा इसका फैसला भी कोहली ही करेंगे. ये बात खुद आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबोट ने ऊपर दिए बयान में कही है, कोहली के अलावा सिर्फ 3 खिलाड़ी ही टीम की कप्तानी के दावेदार नजर आ रहे हैं.
ये तीन खिलाड़ी हैं स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार, स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार. हालांकि, अगर इन तीनों खिलाड़ियों पर नजर डालें तो पाटीदार की दावेदारी काफी मजबूत नजर आती है.