देखे VIDEO: नवीन-उल-हक के सामने सभी फैन्स ने लगाये कोहली के नारे, वायरल हुआ नवीन उल हक का रिएक्शन
विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच की बहस और लड़ाई सालो तक याद रखी जाएगी क्यूंकि दोनों के बीच मैदान पर ही काफी ज्यादा बहस हो गयी थी। दोनों के बीच इस मामले की चर्चा काफी ज्यादा दिन तक चली थी और इस घटना का विडियो भी काफी ज्यादा वायरल हुआ था।
मैदान पर हुई इस घटन के बाद भी सब कुछ शांत नही हुआ और अभी भी इस मामले से जुडी हुई चीजे अभी भी देखी जाती है। हाल ही में दोनों को बिना नाम लिए एक दुसरे को सोशल मीडिया पर टारगेट करते हुए नजर आए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी इसी मामले से जुडी हुई एक विडियो सामने आ रही है।
वायरल हुआ नवीन का एक विडियो :
लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम ने अपना अंतिम मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था जहाँ उन्हें जीत मिली थी। इस जीत के साथ लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए अपने मौके बढ़ा लिए है। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जहाँ इस मुकाबले में जीत में सभी ने अहम योगदान निभाया है।
Lucknow crowd chanting 'Kohli, Kohli' in front of Naveen Ul Haq. 🤣🤣🤣#viratkohli pic.twitter.com/1UikMTGLjZ
— 𝙡𝙖𝙠𝙨𝙝𝙖𝙮_𝙝𝙚𝙧𝙚🥂 (@Imlakshay_18) May 17, 2023
वही इस मुकाबले में जब नवीन उल हक बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने के लिए आए थे तब वहा पर मौजूद दर्शक लोग ने विराट कोहली के जोड़-जोड़ से नारे लगाने लगे थे। फैन्स जान बुझ कर ऐसे नारे लगा रहे थे लेकिन नवीन ने भी अनोखी प्रतिकिर्या दी। उन्होंने हाथ से इशारा भी किया की और कास के बोलो। उनका ये विडियो अभी ज्यादा वायरल हो रही है।
क्या लखनऊ और आरसीबी का फिर हो सकता है सामना :
अब इस विडियो के वायरल होने के बाद लोगो को काफी ऐसा भी मना रहे है की दोनों ही टीम का फिर से आमने सामने हो सकती है। अगर आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है तब उनका सामना लखनऊ से हो सकता है’। अभी की स्तिथि को देखा जाए तो दोनों टीमो का सामना एलिमिनाटर मुकाबले में हो सकता हैज्ज्ज्ज़