home page

देखे VIDEO: नवीन-उल-हक के सामने सभी फैन्स ने लगाये कोहली के नारे, वायरल हुआ नवीन उल हक का रिएक्शन

बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने के लिए आए थे नवीन-उल-हक तब वहा पर मौजूद दर्शक लोग ने विराट कोहली के जोड़-जोड़ से नारे लगाने लगे थे।
 | 
naveen-ul-haq-troll

विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच की बहस और लड़ाई सालो तक याद रखी जाएगी क्यूंकि दोनों के बीच मैदान पर ही काफी ज्यादा बहस हो गयी थी। दोनों के बीच इस मामले की चर्चा काफी ज्यादा दिन तक चली थी और इस घटना का  विडियो भी काफी ज्यादा वायरल हुआ था।

naveen kohli

मैदान पर हुई इस घटन के बाद भी सब कुछ शांत नही हुआ और अभी भी इस मामले से जुडी हुई चीजे अभी भी देखी जाती है। हाल ही में दोनों को बिना नाम लिए एक दुसरे को सोशल मीडिया पर टारगेट करते हुए नजर आए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी इसी मामले से जुडी हुई एक विडियो सामने आ रही है।

वायरल हुआ नवीन का एक विडियो :

लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम ने अपना अंतिम मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था जहाँ उन्हें जीत मिली थी। इस जीत के साथ लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए अपने मौके बढ़ा लिए है। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जहाँ इस मुकाबले में जीत में सभी ने अहम योगदान निभाया है।

वही इस मुकाबले में जब नवीन उल हक बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने के लिए आए थे तब वहा पर मौजूद दर्शक लोग ने विराट कोहली के जोड़-जोड़ से नारे लगाने लगे थे। फैन्स जान बुझ कर ऐसे नारे लगा रहे थे लेकिन नवीन ने भी अनोखी प्रतिकिर्या दी। उन्होंने हाथ से इशारा भी किया की और कास के बोलो। उनका ये  विडियो अभी ज्यादा वायरल हो रही है।

क्या लखनऊ और आरसीबी का फिर हो सकता है सामना :

अब इस विडियो के वायरल होने के बाद लोगो को काफी ऐसा भी मना रहे है की दोनों ही टीम का फिर से आमने सामने हो सकती है। अगर आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है तब उनका सामना लखनऊ से हो सकता है’। अभी की स्तिथि को देखा जाए तो दोनों टीमो का सामना एलिमिनाटर मुकाबले में हो सकता हैज्ज्ज्ज़