RCB के Play-off से बाहर होते ही नवीन-उल-हक ने कोहली का उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर पोस्ट करके किया अपमान

विराट कोहली और अफ़ग़ानिस्तान के नवीन उल हक के बीच चल रहे विवाद की चर्चा हर जगह है और सभी लोग इसके बारे में जानते है क्यूंकि दोनों के बीच एक मुकाबले के दौरन काफी ज्यादा बहस हो गयी थी और मामला काफी ज्यादा बढ़ भी गया था। इसी सीजन आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मुकाबले के दौरान दोनों के बीच काफी शब्दों का आदान प्रदान हुआ था।
जब नवीन उल हक बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब विराट कोहली ने उनसे कुछ बोला था वही उसके बाद नवीन ने भी उन्हें जवाब देने का प्रयास किया था। इसी के साथ मैच के बाद जब सभी खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे तब नवीन ने कोहली को एक कमेंट पास करने का प्रयास कीया जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और बाकी खिलाडियों को उन्हें शांत कराना पड़ गया था।
नवीन ने उड़ाया कोहली का मजाक :
इस मुकाबले के बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ी रही जहाँ दोनों किसी का नाम लिए बिना एक दुसरे को ट्रोल करते हुए नजर आये। विराट कोहली ने तो ज्यादा कुछ नही किया लेकिन नवीन लगातार अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कोहली को टारगेट करते हुए नजर आए है।
देखे वीडियो:
Naveen ul haq Shares After #RCBvGT Complete pic.twitter.com/huOxFMvtgu
— K∆LP∆N∆ (@kalpanahumainn) May 21, 2023
कल जब आरसीबी को गुजारत के खिलाफ हार का सामना करने के बाद इस सीजन से होना पडा तब आरसीबी के कैंप में मायूसी छाई हुई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके बाद नवीन उल हक ने एक और स्टोरी डाली जहाँ सभी फैन्स का मानना है की वो कोहली और आरसीबी को ही टारगेट कर रहे थे। उन्होंने अपने स्टोरी पर एक हसने वाली विडियो डाली और सभी का मानना है की वो आरसीबी की हार पर हँस रहे है। हालाँकि उन्होंने विराट कोहली या आरसीबी का नाम नहीं लिया है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है की उसी कारण उन्होंने स्टोरी डाली है।