home page

"मेरी ही वजह से चेन्नई जीता.." CSK को जीताने के बाद ऋतुराज गायकवाड में आया घमंड, मैच के बाद दिया ये बयान

 | 
ruturaj st

चेन्नई सुपर किंग्स और  दिल्ली कैपिटल्स के बीच  कल इस सीजन का 67वा मुकाबला खेला गया था और सी मुकाबले में चेन्नई  सुपर किंग्स को जीत दर्ज करना काफी ज्यादा जरुरी था। आपकी जानकारी के लिए  बता दे की इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद ही चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है।

इस अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किन्न्ग्स एक सभी खिलाडियों ने जमकर  अच्छा प्रदर्शन किया और इसी दमदार प्रदर्शन के कारण चेन्नई सुपर किंग्स एन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक आसन जीत दर्ज की है। चेन्नई ने न सिर्फ इस मुकाबले में जीत दर्ज की है बल्कि इस जीत के साथ उन्होंने टॉप में भी अपनी जगह पक्की कर ली और वो गुजरात के खिलाफ क्वालीफायर 1 खेलते हुए नजर आयेंगे।

ऋतुराज गायकवाड ने मैच के बाद क्या कहा :-

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड ने एक बार और अहम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है जहाँ उन्होंने काफी बेहतर तरीके से ही बल्लेबाज़ी की थी और उन्होंने आते ही रन बनाना शुरू कर दिए थे। उन्होंने डिवॉन कॉनवे के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की थी और खुद भी एक शानदार अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने मुकाबले के बाद अपने बयान में इस मैच के बारे में बात की थी।

ruturaj statement

उन्होंने मुकाबले के बाड़ा कहा कि “ यह मस्ट विन गेम था और इस फ्रेंचाइजी के लिए मेरा 50वां गेम था। योगदान देना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को हिट करना मुश्किल था लेकिन स्पिनरों के साथ हमने सोचा कि हमारे पास छोटी सीधी बाउंड्री के साथ मौका है।

हमने मंच तैयार किया और 10-12 ओवर के बाद और फिर हमने शिवम, माही भाई और जड्डू के साथ आने के बारे में सोचा, हम वास्तव में आक्रमण कर सकते थे। चेन्नई में घर में खेलना कठिन हो सकता है, लेकिन वह काफी अच्छी तरह से एडजस्ट हो गया। जिस तरह से इस टीम ने मेरा ख़्याल रखा है उसके लिए मैं शुक्रगुज़ार हूं।”