home page

IPL 2023: लखनऊ की जीत के बावजूद, टीम के लिए बढ़ा रहा समस्या

 | 
rahul

RR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने बुधवार को खेले गए रोमांचक IPL मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से मात दी , लेकिन इस जीत के बावजूद एक खिलाड़ी की बजेसे लखनऊ के उप्पर  सबसे बड़ा खतरा  मांड रहा हे  है. यह खिलाड़ी IPL 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द का कारण बन रहा है.

 rahul

हालांकि केएल राहुल का स्ट्राइक रेट इस दौरान सिर्फ 121.88 का ही है.परन्तु  टी20 फॉर्मेट में किसी बल्लेबाज को विरोधी टीम के गेंदबाजों पर अपना दबदबा जाहिर करने के लिए 200 या उससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत होती है. अगर कोई बल्लेबाज 200 या उससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करता है, तो वह विरोधी टीम के गेंदबाजों के हौसले बिखर  सकता है. केएल राहुल हालांकि ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. केएल राहुल अगर 200 या उससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाते तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम राजस्थान रॉयल्स को 155 रनों की बजाय 195 से 205 रनों का लक्ष्य दे सकती थी.