देखें VIDEO: IPL 2022 फाइनल आउट होने पर घुसे में दिखे बटलर, फेक दिया हेलमेट फिर...
Sun, 29 May 2022
| 
खराब प्रदर्शन के बाद बटलर काफी गुस्से में नज़र आए और पवेलियन लौटने वक़्त उनका गुसा और निराशा साफ तोर से दिखा।
IPL 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RR और GT के बीच खेला जा रहा है। अगले मैच के हीरो जोस बटलर इस बार बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे।
फाइनल मैच में खराब प्रदर्शन के बाद बटलर काफी गुस्से में नज़र आए और पवेलियन लौटने वक़्त उनका गुसा और निराशा साफ तोर से दिखा। बह अपनी हेलमेट और गलव्स फेंक दिया।
जोस बटलर ने फाइनल मुकाबले में 35 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली और बटलर का विकेट गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिया।
बटलर ने आईपीएल 2022 में 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता है। हालांकि फाइनल में वह कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में पवेलियन लोट आये।