home page

"मेरे पास गेंदबाज़..." KKR के खिलाफ हार का सामना करने के बाद शिखर धवन ने दिया बयान, नज़र आये नाराज़

 | 
dhawan st

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के बीच कल आईपीएल 2023 का 53वा मुकाबला खेला गया है जहाँ ये मुकाबला भी एक रोमांचक मुकाबला साबित हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले का भी फैसला अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जाकर हुआ था और रोमांच सर चढ़ कर बोल रहा था।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक काफी बड़ा स्कोर खडा कर दिया था और उनके तरफ से सभी बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। वही इसी के साथ जवाब देते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स को एक अच्छी  शूरुआत मिली वही आंद्रे रसल और रिंकू सिंह ने शानदार तरीके से मुकाबले को फिनिश किया और इसी कारण कोलकाता की टीम अभी इस सीजन में बनी हुई है।

शिखर धवन ने बताया हार की वजह :

kkr pbsk

इस मुकाबले में हार के बाद शिखर धवन ने अपने बयान में कहा की ये उनके लिए काफी उतार चड़ाव भरा सीजन रहा है और पोस्ट मैच में उन्होंने बयान दिया “ बुरा लग रहा है, बेशक अच्छा नहीं लग रहा, हम मैच हार गए। बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं, लगा कि हमारा कुल योग अच्छा है। अंत में, वे अच्छा खेले। अर्शदीप का यह एक शानदार प्रयास था, जिस तरह से उन्होंने पिछले गेम से वापसी की है। सारा श्रेय उन्हें जाता है कि वह खेल को आखिरी गेंद तक ले गए। मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छा ऑफ स्पिनर नहीं है, यही वह जगह है जहां हम बाएं हाथ के बल्लेबाजों के आने पर कुछ रन लुटा रहे हैं। यह विकेट टर्न भी दे रहा था, वहीं हमने हिट लिया।“