home page

DC vs KKR: दिल्ली को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये मैच विनर

 | 
dc

अपने पहले जीत की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स टीम का आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली इस टीम को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच से पहले टीम को लगा एक बड़ा झटका .

इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए दुखद खबर आई है. टीम के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटि की पीठ में चोट लगने कारन वह गुरुवार को होने वाले मैच में प्लेइंग-11 में जगह बनाने के दावेदार नहीं नजर आ रहे हैं. दिल्ली मैनेजमेंट किसी गेंदबाज के बजाय अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में रख सकता है. 

nagarkoti

23 साल के कमलेश नागरकोटि के पास स्पीड और वैरिएशन है लेकिन वह चोट से लगातार परेशान रहे हैं. उन्होंने अभी तक के करियर में 3 ही फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इनमें उनके नाम 7 विकेट हैं. इसके अलावा उन्होंने 22 लिस्ट ए और 25 टी20 मैच भी खेले हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 27 जबकि अभी तक के टी20 करियर में 19 विकेट अपने नाम किया हैं.