पंजाब किंग्स को हराने के बाद भी नाराज़ नजर आये डेविड वार्नर, कहा "ऐसी गलती करना मतलब मैच हार जाना हे"
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कल पंजाब किंग्स को धर्मशाला जैसे खुबसूरत मैदान में इस सीजन के 64वे मुकाबले में 15 रनों से मात देकर पंजाब किंग्स के प्लेऑफ के मौके पर पानी फेर दिया है। इस हार के बाद पंजाब किंग्स की टीम के लिए प्लेऑफ की राह और भी ज्यादा कठीण हो गयी है क्यूंकि वो अब मात्र 14 अंको तक ही पहुँच सकते है।
कल दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है जहाँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उनके चारो बल्लेबाजों ने काफी अच्छी और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 2 विकेट खो कर 213 रन बना दिए है। वही इसके बाद उनके गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। हालाँकि कल फील्डिंग में दिल्ली की टीम ने निराश किया और वार्नर भी इसी कारण गुस्सा नजर आये।
मैच के बाद वार्नर ने क्या कहा :-
मुकाबले के बाद भी नाराज़ दिखे डेविड वार्नर। उन्होंने अपने बयान में कहा कि “हमने ख़राब फ़ील्डिंग की लेकिन आख़िरकार जीत हमारी हुई। हमने अपनी ताकत का भरपूर इस्तेमाल किया। अच्छे विकेट पर खेलने से मदद मिली। लेकिन घर में काफी चुनौतीपूर्ण था। हम वहां अच्छा नहीं कर सके। हमें अपने घरेलू मैदान पर निरंतरता की जरूरत थी। हम घरेलू मैदान (दिल्ली में) पर अच्छा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। पृथ्वी की प्रभावशाली बल्लेबाजी देखना अच्छा था। रिली रूसो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आज रात अंक प्राप्त करना अच्छा है।”
प्लेऑफ की दौड़ और भी रोचक :
पंजाब किंग्स के इस मुकाबले में हार जाने के बाद प्लेऑफ की दौड़ भी कठीण एवं रोचक हो गयी है। अभी भी इस दौड़ में काफी टीम बनी हुई है अब ये देखने वाली बात होगी की अंतिम के मुकाबलों में किस टीम की किसमत खुलती है और वो इस सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करते है।