home page

हार के बाद निरास नज़र आए कप्तान रोहित शर्मा, इस खिलाडी को याद करते हुए कहा "वो होता तो हम मैच..."

 | 
rohit on bumrah

क्रिकेट खबर: रोहित शर्मा की कप्तानी में कल मुम्बई इंडियंस ने अपने आईपीएल 2023 के सीजन की शरूआत की है जहां इस पहले मुक़ाबले में उन्हें आरिसीबी के खिलाफ काफी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ये उनके लिए काफी बड़ी हार है क्यूंकि आरसीबी ने एक तरफे मुकाबले में उन्हें मात दी है।

mi vs rcb

इस मैच में मुम्बई इंडियंस की टीम पूरे तरीके से फ्लॉप रही जहां उनके तरफ से कोई भी खिलाड़ी कुछ कहड़ प्रदर्शन नही कर पाया और उनके तरफ से बस तिलक वर्मा ही चले। पहली पारी में मुम्बई की बल्लेबाजी क्रम पूरे तरीके से फ्लॉप रही वही उसके बाद गेंदबाज़ आरिसीबी के बल्लेबाजो के सामने कुछ कर ही नही पाए।

रोहित शर्मा ने बताई हार की वजह :-

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुम्बई इंडियंस की काफी खराब शरूआत हुई हैं और वो 2013 से ही लगातार सीजन के पहला मुक़बाला हारते हुए जा रहे है। वही इस मैच के बनफ रोहित शर्मा काफी परेशान नज़र आये और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने काफी बात करी। उन्होंने अपने बयान में बुमराह का भी जिक्र किया।

Jadprit bumrah

उन्होंने बोला " पहले छह ओवरों में बल्ले से शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन, यह तिलक और कुछ अन्य बल्लेबाजों का वास्तव में अच्छा प्रयास था। लेकिन, हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी। (तिलक वर्मा पर) वह एक सकारात्मक व्यक्ति हैं, काफी प्रतिभाशाली भी हैं। उन्होंने जो कुछ शॉट खेले, उनमें काफी हिम्मत दिखाई।

उन्होंने आगे कहा "हमें प्रतिस्पर्धी कुल तक पहुंचाने के लिए तिलक को सलाम। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी। हमने कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था लेकिन हमने अपनी क्षमता के आधे हिस्से तक भी बल्लेबाजी नहीं की और हम 170 तक पहुंच गए। शायद 30-40 रन और आदर्श होते।” बुमराह को लेकर उन्होंने कहा " हां, उसकी खमी खलती है लेकिन पिछले छह से आठ महीनों से मैं जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने का आदी हूं।"