RCB कोच का बड़ा बयान, कहा मध्यक्रम में जिस स्टार आलराउंडर की जरुरत थी अब वो हमें मिल गया
नई दिल्ली : IPL 2021 में ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल RCB में शामिल हुए है, पिछली बार वो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे, लेकिन इस बार विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर तम के लिए खेलेंगे। ऐसे में RCB के कोच माइक हेसन ने कहा है की RCB को जो आलराउंडर खिलाडी को जरुरत थी उन्हें उनके जैसे खिलाड़ी मिल गया है,
माइक हेसन ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल एक शानदार खिलाड़ी हैं और मध्यक्रम में हमें जो चाहिए उसमें ग्लेन मैक्सवेल फिट बैठते हैं, सबसे बड़ी बात ये है की वो मध्यक्रम में किसी भी बड़े खिलाडी का साथ दे सकता है जैसे की विराट हो या एबी डीविलियर्स हो और ग्लेन मैक्सवेल काफी अनुभवी खिलाड़ी भी हैं
माइक हेसन ने ये भी कहा कि ग्लेन मैक्सवेल एक अच्छे फील्डर के साथ साथ गेंदबाजी के विभाग में वो भी अच्छे हैं, जैसे की आप जानते हो आरसीबी की ओर से विराट कोहली ही ओपनिंग करेंगे और तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स खेलेंगे, ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल का आना मध्यक्रम मैं एक अच्छी मजभूत बेटिंग लाइन ऑफ हो जायेगी, और ऐसे में इस बार RCB अच्छे खेलने की उम्मीद की जा रही है।