home page

KKR vs RCB: हार के बाद फाफ डुप्लेसिस ने दिया बड़ा बयान, कहा "हम तो जित जाते पर... "

 | 
KKR-vs-RCB-faf

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने जहां पहले मुकाबले में एक शानदार जीत दर्ज की थी वही उसके बाद उन्हें कल एक करारी हार का सामना करना पड़ा है जिस कारण वो अंक तालिका में भी काफी निचे चले गए है और उनकी आलोचना भी ककफी ज्यादा हो रही है।

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को कल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने ईडन गार्डन में 81 रनो से हराया है और ये काफी बड़ी हार है। इस हार के बाद उनके नेट रन रेट ऑयर काफी प्रभाव पड़ा है जहां पहले वो तिसरे स्थान पर थे वो अब 7वे स्थान पर आगए है और इसी कारण अभी वो काफी सवालों के घेरे में भी है।

फाफ डु प्लेसिस ने दिया बयान :-

faf st

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर कर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हार के बाद अपने बयान में कहा कि "एक समय हम उन्हें सस्ते में निपटाने के क़रीब थे, लेकिन शार्दुल ने कमाल की पारी खेली। इसके बाद उनके स्पिनरों ने हमें बेहतरीन ढंग से रोका। अगर हम उन्हें 160 तक रोकते, तो यह हमारा मैच होता। हम इस हार से सबक लेकर सीखने की कोशिश करेंगे. आज की रात हमारी नहीं था, हमने रणनीतिक तौर पर भी कुछ ग़लतियां की। डेथ बोलिंग आसान नहीं होती और हम वहां भी पिछड़े”।

ऐसा रहा मैच का हाल :-

इस मैच के बारे में बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स का टॉप आर्डर कुछ खास नही कर पाया जहां वो आउट हो गए लेकिन रिंकू सिंह और शार्दूल ठाकुर की शानदार बल्लेबाजी के कारण 7 वीकेट खो कर 204 रन बना दिए थे वही जवाब में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज़ टिक नही पाया और वो मात्र 123 रनो पंर ऑल आउट हो गए।