home page

हार के बाद फाफ डु प्लेसिस नाराज हो कर इन खिलाड़ियों पर थोपा हार का जिम्मा, कहा "हम जित सकते थे पर..."

 | 
faf st..

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वापिस से फॉर्म में आ चुकी है जहां उन्होने कल रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को एक काफी करीबी मुकाबले में मात्र 8 रनो से मात दिया है। ये एक काफी करीबी मुकाबला था जहां दोनो ही टीम इस मैच को जीत सकती थी लेकिन चेन्नई ने अंत मे जाकर बाजी मारी है।

आपकी जानकारी के लिए बता से चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को 227 रनो का विशाल लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम मात्र 8 रन से पीछे रह गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जो कि एक काफी बड़ी हार है।

फाफ डु प्लेसिस ने क्या कहा :

फाफ डु प्लेसिस ने अपने बयान में कहा " फ़ील्डिंग के दौरान मेरी पसली में थोड़ी चोट लग गई थी। मैंने उसी कारण से पट्टी लगाई थी। मेरे हिसाब से हमने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। आखिरी पांच ओवर फिनिश के लिए निर्धारित किए गए थे। हालांकि अंतिम चार ओवर में हम मैच को अपनी तरफ़ नहीं मोड़ पाए। डीके के लिए ये काफ़ी आसान था। लेकिन इससे पता चलता है कि उनकी गेंदबाजी कितनी अच्छी थी। हम इसे जीतने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन हमें आगे बढ़ना है। हम यहां से काफ़ी कुछ सीखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। मैंने अंत में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और इससे मैं निराश भी हूं।”

faf said

उन्होंने अंत मे कहा " हम उन्हें 200 रन के स्कोर पर रोक सकते थे। मगर हमने 20वें ओवर में खूब रन खर्च किए। यह विकेट बल्लेबाज़ों के लिए अच्छा है। एक गेंदबाज के रूप में आपको कुशल होने की जरूरत है और सिराज अविश्वसनीय थे। बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है।”