home page

गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बाद ऐसी है IPL 2023 की अंक तालिका, देखे अपने पसंदीदा टीम का स्थान

 | 
point table

आईपीएल 2023 में अभी तक 7 मुकाबले खेले जा चुके है और इन 7 मुकाबलो में काफी टीमो ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस किया है वही कुछ टीमो के लिए ये सीजन अभी तक निराशाजनक रहा है और वो अपने प्रदर्शन को सुधारने का प्रयास करेंगे ताकि आने वाले मैच और समय मे वो अपनी स्तिथि को सुधार पाए।

कल इसी सीजन के 7वे मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनके होम ग्राउंड पर मुकबला खेल रही थी जहां इस मैच में गुजरात की टीम ने दिल्ली को एक काफी आसान और बड़ी हार थमाई है। इस जीत के बाद गुजरात की टीम की ने अंक तालिका में काफी लंबी छलांग लगाई है वही दिल्ली की स्तिथि और ज्यादा खरबो चुकी है।

ऐसा है अंक तालिका का हाल :-

इस सीजन में अंक तालिका के बारे बात की जाए तो अभी तक 7 मुकाबले हो चुके है और अंक तालिका में अभी से ही काफी उथल-पुथल हो रही है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के मुकाबले के बाद पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटन्स की टीम अब अंक तालिका में पहले स्थान पर आ चुकी है।

point table

दिल्ली की टीम इस मुकाबले से पहले 6वे स्थान पर थी वही   इस मैच के बाद वो 8वे स्थान पर पहुँच चुके है और उनके नीचे बस हैदराबाद और मुम्बई इंडियंस है लेकिन दोनो ने एक मुकाबला कम खेला है। वही बाकी अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो अभी गुजरात के बाद अंक तालिका में क्रमशः राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी, लखनऊ सुपर जायंट्स है। वही उनके बाद पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स है।

गुजरात ने 6 विकेट से जीता मुकाबला :

इस मैच के बारे में बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 162 रन बना दिए थे और कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नही खेल पाया था। जवाब में गुजरात ने भी शुरुआती विकेट गवाए थे वही उसके बाद साई सुदर्शन और डेविड मिलर की साझेदारी के कारण टीम ने 18.2 ओवर में 6 विकेट से ये मैच जीत लिया।