IPL के सबसे महंगे और सबसे किफायती कप्तान कौन ? जानिए सभी कप्तानों और उनके पीछे रहने बाले दिग्गजों का लिस्ट

IPL 2022 : अब तक खेले गए 14 आईपीएल में रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस, पांच) और महेंद्र सिंह धोनी (सीएसके, चार) ने नौ खिताब अपने नाम किए हैं। ये दोनों कप्तान आईपीएल-15 में एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं, लेकिन इनके सामने बाकी आठ टीमों के ऐसे कप्तान होंगे जिन्हें अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश होगी. मुंबई और सीएसके के अलावा अगर कोई टीम इस बार विजेता बनती है तो उस कप्तान के लिए यह पहली आईपीएल ट्रॉफी होगी। वैसे पैसों के मामले में इस आईपीएल के सबसे महंगे कप्तान लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल हैं, जिन्हें 17 करोड़ में रिटेन किया गया है। वहीं, सबसे किफायती कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फाफ डु प्लेसिस हैं, जिन्हें सात करोड़ में लिया गया है।
दो कप्तान को नीलामी से खरीदा गया हैं।
केकेआर के श्रेयस अय्यर और आरसीबी के डु प्लेसिस ऐसे कप्तान हैं जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया बल्कि बोलियों में खरीदा। बाकी सभी आठ कप्तानों को उनकी टीमों ने रिटेन किया है।
कप्तानों के पीछे रहेगा इन दिग्गजों का दिमाग।
26 मार्च से शुरू हो रहे इस आईपीएल में जब 10 टीमें खिताबी भिड़ंत के लिए भिड़ेंगी तो न सिर्फ मैदान पर कप्तान की योजना बल्कि कोच और सहयोगी स्टाफ के तौर पर उनके पीछे बैठे दिग्गजों का भी दिमाग दौड़ जाएगा। रोहित शर्मा ने पांच खिताब जीते हैं, लेकिन उनके गुरु महान सचिन तेंदुलकर से लेकर कोच महेला जयवर्धने, निर्देशक जहीर खान तक हैं। धोनी, जिन्होंने चार खिताब जीते हैं, अपनी योजनाओं को अमल में लाते हैं, कोच स्टीफन फ्लेमिंग और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी उन्हें सलाह देने के लिए हैं।
कोच ब्रेंडम मैकुलम और मेंटर डेविड हसी केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर की योजना का हिस्सा होंगे। आरसीबी के डु प्लेसिस के पास निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच संजय बांगर उपलब्ध होंगे। दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत उनकी मदद के लिए रिकी पोंटिंग, शेन वॉटसन, अजीत अगरकर, प्रवीण आमरे जैसे क्रिकेटर होंगे। सनराइजर्स के केन विलियमसन को कोच टॉम मूडी, साइमन कैटिच और गेंदबाजी कोच डेल स्टेन द्वारा सलाह दी जाएगी। पंजाब किंग्स के मयंक अग्रवाल के मेंटर के लिए अनिल कुंबले, जोंटी रोड्स जैसे क्रिकेटर होंगे।
राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन के पीछे श्रीलंकाई कुमार संगकारा, लसिथ मलिंगा का दिमाग होगा। लखनऊ सुपरजायंट्स के केएल राहुल के पास दो बार केकेआर चैंपियन गौतम गंभीर और एंडी फ्लावर जैसे मेंटर होंगे। वहीं गुजरात टाइटंस के हार्दिक पांड्या को आशीष नेहरा और गैरा कर्स्टन का साथ मिलेगा।
आठ भारतीय और दो विदेशी कप्तान होंगे ।
आईपीएल-15 में इस बार आठ टीमों की कप्तानी भारतीयों ने की है, जबकि सनराइजर्स और आरसीबी दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस पर भरोसा किया है।
आईपीएल में पहली बार कप्तानी करेंगे ये तीन स्टार खिलाडी।
इस आईपीएल में तीन कप्तान ऐसे हैं जिन्हें पहली बार टीम की कमान सौंपी गई है। आईपीएल में पहली बार पंजाब किंग्स के मयंक अग्रवाल, आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस और गुजरात टाइटंस के हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे।
Also Read : बेहद गरीब परिवार से आने वाले ये 5 क्रिकेटर्स पहुंचे हैं कामयाबी के शिखर, कभी कभी नहीं मिलता थी दो वक्त की रोटी।