home page

रवि शास्त्री का बड़ा दावा, कहा IPL के इस सीज़न से मिलेगा भारत को भविष्य का कप्तान, तीन नाम भी लिए

Ravi Shastri said India will get future captain from this season of IPL, also took three names
 
 | 
Ravi Shastri said India will get future captain from this season of IPL, also took three names
रवि शास्त्री का बड़ा दावा, कहा IPL के इस सीज़न से मिलेगा भारत को भविष्य का कप्तान, तीन नाम भी लिए
 

IPL 2022 : जैसे की आप जानते हो विराट अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित भी विशेष रूप से सफेद गेंद में असाधारण रहे हैं," भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा। भारत इस आईपीएल के 15वां सीजन में देखेगा कि भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा। 

रवि शास्त्री का बड़ा दावा

shastri

इस दौड़ में अभी श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल हैं। भारतीय टीम को भविष्य के लिए एक मजबूत कप्तान की तलाश होगी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन में यानी यहां मौका है। पिछले आईपीएल में हमने वेंकटेश अय्यर को देखा था, किसी ने उनके बारे में नहीं सुना था और जब तक यह खत्म हुआ तब तक वह भारतीय टीम में हैं। तो आप अप्रत्याशित की उम्मीद करते हैं। यही आईपीएल की खूबसूरती है।

IPL के इस सीज़न से मिलेगा भारत को भविष्य का कप्तान

team india future captain

उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भविष्य के लिए एक 'मजबूत' कप्तान खोजने का मौका है। आगामी टूर्नामेंट ऋषभ पंत से लेकर लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर तक भारतीय कप्तानों की प्रतिभा का आकलन करने का अवसर होगा। शास्त्री ने हालांकि भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। शास्त्री सात साल बाद कमेंट्री में वापसी कर रहे हैं लेकिन वह पहली बार आईपीएल में हिंदी में कमेंट्री करेंगे।

ravi shastri

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी में वापसी पर चुप्पी साधे हुए हैं शास्त्री ने कहा की आगामी आईपीएल में उनकी हर हरकत पर पूरा देश नजर रखेगा। पंड्या आईपीएल 2022 में पहली बार भाग लेने वाली गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने बाले हैं। पीठ की चोट स्टार भारतीय ऑलराउंडर ने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी 20 विश्व कप के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है । शास्त्री ने कहा,हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम है।'

hardhik pandya

शास्त्री ने यह भी कहा कि आगामी आईपीएल तेज गेंदबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकता है क्योंकि अगला टी 20 विश्व कप कठिन और उछाल वाली ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेला जाना है। और "मुझे लगता है कि भारतीय टीम की नजर तेज गेंदबाजी विभाग पर होगी, क्योंकि वे आईपीएल के चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं।"

Also Read : बेहद गरीब परिवार से आने वाले ये 5 क्रिकेटर्स पहुंचे हैं कामयाबी के शिखर, कभी कभी नहीं मिलता थी दो वक्त की रोटी।