home page

ये 4 भारतीय खिलाड़ी जिनके करियर का आखिरी सीजन हो सकता है IPL 2022, जानिए कौन कौन हैं इस लिस्ट में

These 4 Indian Players which IPL 2022 could be the Last Season Of Their Career
 
 | 
These 4 Indian Players which IPL 2022 could be the Last Season Of Their Career
ये 4 भारतीय खिलाड़ी जिनके करियर का आखिरी सीजन हो सकता है IPL 2022, जानिए कौन कौन हैं इस लिस्ट में 
 

आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाकर अपने देश के लिए खेलने का सपना पूरा करते हैं, आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी लीग माना जाता है, इसलिए यहां खेलना बड़े खिलाड़ियों का सपना होता है। यह प्लेटफॉर्म कई खिलाड़ियों का भविष्य बनाता है, वहीं कई खिलाड़ियों के लिए खराब सीजन उनके करियर का अंत कर देता है। आईपीएल 2022 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। इस सीजन में भी 4 ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके लिए इस सीजन का खराब प्रदर्शन उनके करियर पर ब्रेक लगा देगा।

रिद्धिमान साहा।

wriddhiman shah

इस लिस्ट में सबसे आगे रिद्धिमान साहा हैं। साहा को हाल ही में टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ऐसे में साहा के लिए आईपीएल का ये सीजन काफी अहम होने वाला है. वर्तमान में विवादों से घिरे और भारतीय टीम से बाहर किए गए साहा पिछले साल भी आईपीएल में फ्लॉप रहे थे। अगर इस बार भी यही हालात रहे तो साहा के लिए यह आईपीएल का आखिरी सीजन हो सकता है। साहा ने आईपीएल 2021 में 9 मैचों में 14.55 की औसत से केवल 131 रन बनाए। साल 2020 में भी उन्हें सिर्फ 4 मैच खेलने को मिले। साहा इस बार गुजरात टाइटंस की टीम में खेलते नजर आएंगे।

दिनेश कार्तिक।

dinesh kartik

दिनेश कार्तिक के लिए भी यह सीजन करो या मरो जैसा रहने वाला है। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कार्तिक को अपनी टीम में शामिल किया है। अगर दिनेश कार्तिक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो अगले साल किसी भी टीम में उनकी जगह बनाना काफी मुश्किल होगा। पिछले साल उन्होंने 10 मैचों में केवल 149 रन बनाए थे। साल 2020 में भी कार्तिक के बल्ले से 14 मैचों में 169 रन बने थे। ऐसे में अगर आप इस साल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो कार्तिक के लिए यह सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है।

वरुण आरोन।

barun aroon

वरुण आरोन ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही शानदार तरीके से की थी। एरोन ने अपनी रफ्तार से बड़े-बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया था। लेकिन इस खिलाड़ी के करियर का ग्राफ पूरी तरह से नीचे जाने लगा। सीजन 14 में वरुण आरोन को टीम से बाहर रखा गया था। एरोन को पिछले सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। आरोन के करियर के लिए यह सीजन काफी अहम होने वाला है। साल 2020 में एरोन को 3 मैच खेलने का मौका मिला और इन मैचों में आरोन काफी महंगे साबित हुए। एरोन ने 11.75 की औसत से 94 रन खर्च किए थे, तभी से एरोन टीम में मौका पाने का इंतजार कर रहे हैं। इस सीजन में आरोन गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे।

अजिंक्य रहाणे।

ajinkey rahane

अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर भी खतरे में है। रहाणे लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हाल ही में रहाणे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिले थे और रहाणे को टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया है। अगर आईपीएल में खराब फॉर्म जारी रहा तो इस बार रहाणे का आईपीएल करियर भी पूरी तरह से थम सकता है। रहाणे ने आईपीएल 2021 में सिर्फ 2 मैच खेले थे, जिसमें रहाणे फ्लॉप रहे थे और उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले थे. इसलिए 2020 सीज़न में 9 मैच खेलते हुए उन्होंने 14.12 की औसत से कुल 113 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

Also Read : बेहद गरीब परिवार से आने वाले ये 5 क्रिकेटर्स पहुंचे हैं कामयाबी के शिखर, कभी कभी नहीं मिलता थी दो वक्त की रोटी।