home page

इन 5 खिलाड़ियों को नीलामी से पहले रिटेन किए जाने पर हुई हैरानी, फैंस टीम के इस निर्णय से हुए निराश

IPL 2023: कुछ टीमो ने कड़े फैसले उठाए है, कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम ने रिटेन नही किया, वही कुछ खिलाड़ियों के रिटेंशन से हैरानी हुई।
 | 
ipl retain players

क्रिकेट खबर: आईपीएल की नीलामी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है जहां 23 दिसंबर को अगले साल के लिए नीलामी होने वाली है और इसके लिए सभी टीमो ने तैयारी कर ली है क्यूंकि सीजन में बेहतर प्रदर्शन के लिए नीलामी में अच्छी टीम का निर्माण करना काफी जरूरी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस नीलामी से पहले अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने में कुछ टीमो ने कड़े फैसले उठाए है जहां कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम ने रिटेन नही किया है वही कुछ खिलाड़ियों के रिटेंशन से हैरानी हुई और उन्ही खिलाड़ियों के बारे में जानेंगें।

1. तुषार देशपांडे

tushar-deshpande

इस लिस्ट में पहला नाम तुषार देशपांडे का है जिसे पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन अंतिम साल में कुछ खास नही रहा था लेकिन फिर भी चेन्नई की टीम ने उन्हें रिटेन किया है। उन्हें शुरआत में 2 मुकाबले में खेलने का मौका मिला लेकिन वो बस एक विकेट चटका पाए थे।

2. ललित यादव

Lalit-Yadav

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पीछे नीलामी में ललित यादव को 65 लाख में खरीदा था जहाँ टीम को उम्मीद थी कि सो बल्ले और गेंद दोनो से टीम की मदद करेंगे हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा। उन्होंने 9 मुकाबलो में बस 3 वीकेट चटकाए वही उनके बल्ले से मात्र 161 निकले।हालांकि उन्हें फिर भी टीम ने रिटेन किया है।

3. रियान पराग

riyan parag

रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ पिछले कुछ सालों से जुड़े हुए है लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहता है जिस कारण उनकी आलोचना भी होती है। हालांकि उन्हें मेगा ऑक्शन में फिर से 3.4 करोड़ में राजस्थान की टीम ने खरीदा था लेकिन इस सीजन में भी उनका प्रदर्शन खास नही था।

ये भी पढ़े: IPL 2023: नीलामी में करीब 1000 खिलाड़िओ ने लिया हिस्सा, अकेले इन 2 देशों के 100 से ज्यादा हे क्रिकेटर

4. विजय शंकर

bijay shankar

विजय शंकर गुजरात टाइटन्स की टीम के साथ थे जहाँ उन्हें शुरू में।खेलने का मौका मिला था लेकीन वो अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए थे और 4 मुकाबलो में उन्होंने मात्र 19 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद भी गुजरात की टीम ने उनके ऊपर भरोसा जताया है और उन्हें रिटेन किया है।

5. अब्दुल समद

Abdul-Samad

इस लिस्ट मे अंतिम नाम अब्दुल समद का है जो कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा है। उन्हें हैडराबद की टीम ने 4 करोड़ में ख़रीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नही रहा था लेकिन फिर भी टीम ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया है। मैनेजमेंट को भरोसा है कि उनके अंदर काबलियत है और आगे जाकर वो अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।