home page

VIDEO: रोहित एक बार और हुए हुए फ्लॉप, गोल्डन डक पर हुए आउट तो प्रीति जिंटा इतना खुस हुए की वीडियो हुआ बायरल

 | 
rohit preeti

मुम्बई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच कल इस सीजन के 46वा मुकाबला खेला गया जोकि एक काफी रोचक और महत्वपूर्ण मुकाबला था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कल का मुकाबला मोहाली के मैदान में खेला था और इस से पहले जब दोनो ही टीमो का सामना हुआ था तब वानखेड़े में पंजाब ने मुम्बई को मात दे दी थी।

वही इस मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने एक विशाल लक्ष्य क़्क़ पीछा करते हुए ये मुकाबला अपने नाम कर लिया और 2 अहम अंक भी हासिल कर लिए है। उन्होंने काफी आसानी से 20वे ओवर से पहले ही 215 रनो के लक्ष्य को हासिल कर लिया है जहां मोहाली में ये सबसे बड़ा रन चेज़ है। मुम्बई के बल्लेबाजो ने कल ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी।

रोहित शर्मा हुके फ्लॉप :

preeti

इस मुकाबले में रोहित शर्मा एक बार और फ्लॉप रहे है जहां  उनके बल्ले से रन नही निकाला है। वो इस मुकाबले में भी एक बार और गोल्डन डक पर आउट हो चुके है जहां उनके नाम एक शर्मिदा करने वाला रिकॉर्ड भी हो चुका हैं। कल गोल्डन डक पर आउट होते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा बार आईपीएल में गोल्डन डक पर आउट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

VIDEO:

उन्हें कल ऋषि धवन ने उनकी पारी की तीसरी गेंद पर मैथ्यू शॉट के द्वारा कैच आउट करा दिया। ये पंजाब किंग्स की टीम के लिए काफी बड़ी विकेट थी जहां खिलाड़ियों को तो छोरो उनकी टीम मालकिन यानी कि प्रीति जिंटा ने भी इस विकेट की जमकर खुशी मनाई है और उनका ये रिएक्शन अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और इसे शेयर भी किया जा रहा है।