home page

आखिरकार कौन थी शुभमन गिल की खूबसूरत फैन गर्ल, बॉलीवुड अभिनेत्रियों को दे रही है टक्कर

 | 
gill and girl

क्रिकेट खबर: शुभमन गिल भारत के सबसे प्रतिभशाली युवा खिलाड़ियों में से एक है जहां इतने ही कम समय मे उन्होने अपने प्रदर्शन से सभी लोगो को कायल बना दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने हाल ही में काफी सारे कीर्तिमान भी स्थापित किए है।

शुभमन गिल की फैन गर्ल कौन :-

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के अंतिम मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है जहां उन्होंने इस मुकाबले में अपने टेस्ट कैरियर का दूसरा शतक जड़ा है। उन्होने 194 गेंदो में ही अपना शतक पूरा कर लिया था जहां ये पारी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण थी।

gill girl

उनके बल्लेबाज़ी के दौरान मैदान में आई एक फैन हर वक़्त उनके शॉट को सेलिब्रेट कर रही थी और कैमेरामैन उनके ऊपर ध्यान दे दे रहा था। इसी कारण सभी के मन में ये सवाल है कि आखिरकार उनकी ये फैन गर्ल है कौन। वो खूबसूरती में बॉलीवुड अभिनेत्रियों के भी नंबर काट देती है।

लाल टॉप और वाइट स्कर्ट पहन कर आई ए फैन गर्ल और कोई भी नही बल्कि शुभमन गिल की बहन शाहनील गिल है जहां वो अपने भाई को चीयर करने के लिए आई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल ने उनके तरफ बल्ला भी दिखाया था।