रॉस टेलर ने वीरेंदर सहवाग पर दिया बड़ा बयान, कहा- में रन नहीं बना पा रहा था और सहवाग मेरे पास आ कर...
इण्डियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है। जहाँ कई देशों के खिलाडी एक-दूसरे के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर खेलते हैं। साथ ही इस लीग की वहज से एक-दूसरे से अच्छी दोस्ती भी हो जाती है। आईपीएल में युवा खिलाडी और अनुभवी खिलाडी एक साथ खेलते हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज और वीरेंद्र सहवाग के बीच अच्छी दोस्ती है। लेकिन रॉस टेलर ने सहवाग को लेकर चौकाने वाला बयान दिया है।
रॉस टेलर ने वीरेंदर सहवाग के बारे क्या लिखा?
रॉस टेलर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ब्लैक एंड व्हाइट में वीरेंद्र सहवाग को लेकर सनसनीखेज दावे पेश किये हैं। उन्होंने अपनी किताब में बताया है की एक मैच में वीरेंद्र सहवाग चारों ओर शॉट मार रहे थे। जबकि मैं घबरा रहा था क्योंकि दिल्ली ने मुझे काफी पैसे देकर ख़रीदा था। तभी वीरेंद्र सहवाग मेरे पास आये और मुझे घूँसा मारकर कहा की ‘रॉस जैसे तुम झींगे खा रहे थे। वैसे ही बल्लेबाजी करो'।
दरअसल रॉस टेलर सहवाग के साथ इस मैच से ठीक एक दिन पहले एक रेस्टोरेंट में जाकर झींगा का आनंद लिया था। टेलर ने आगे कहा की वास्तव में वीरेंद्र सहवाग ने मुझे अहसास कराया की मुझे खेल को एन्जॉय कराते हुए खेलना चाहिए। वह काफी विपरीत परिस्थितियों में भी क्रिकेट शौक और सिर्फ मनोरंजन के लिए खेलते रहते थे। सहवाग ने मुझे भी इस तरह बल्लेबाजी करने को कहा जिससे मुझे काफी मदद मिली।