home page

महेला जयवर्धने चुने TOP 5 T-20 Player उसमे 2 खिलाडी पाकिस्तान का और एक भारत का शामिल

 | 
Mahela Jayawardene top 5

महेला ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अल राउंडर रसीद खान को चुना।। उन्होंने कहा की रसीद एक बहुत ही बढ़िया स्पिन बॉलर है, जो की दूसरे खिलाड़ी को मात देने की क्षमता रखते है।

क्रिकर्ट खबर: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्वतन कप्तान महेला जयवर्धने अभी अभी आईसीसी रिव्यु शो में दिखाई दिए थे, जहां पे उन्होंने पहले पांच नाम चुने जो कि उनके अल टाईम टि-20 XI में शामिल थे। मुम्बई इंडियंस के बर्तमान हैड कोच ने चार खिलाड़ी एशियन टीम से और एक खिलाड़ी इंग्लैंड क्रिकेट टीम से चुने थे।

Mahela Jayawardene

महेला ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अल राउंडर रसीद खान को चुना।। उन्होंने कहा की रसीद एक बहुत ही बढ़िया स्पिन बॉलर है, जो की दूसरे खिलाड़ी को मात देने की क्षमता रखते है। रसीद के पास दुनिया भर में टी-20 खेलने की अनुभूति है, इसीलिए वह मैच की किसी भी हालत में बॉलिंग कर सकते है।

Pakistan Pacer Shaheen Shah Afridi's picked his

दूसरे स्थान पे पाकिस्तान क्रिकट टीम के स्टार बाएं हाथ से फास्ट बॉलिंग करने वाले शाहीन शाह अफरीदी का नाम लिया गया। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में इंडिया के बिरुद्ध मैच जीतकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चर्चे में आ गए थे।

और एक एशियन और भारत के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की विशेषता भी उस लिस्ट में सामिल था। बुमराह इंडियन क्रिकेट टीम में यॉर्कर किंग के नाम से पहेचाने जाते थे। वह इंडिया और मुम्बई इंडियंस के लिए शानदार काम किए है।

bumrah, rana was fined 10% of his match fee, know why

महेला और दो विकेट कीपर बेट्समेन को चुने। पहला इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बेट्समेन जोस बट्टलर थे और दूसरा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बेट्समेन मोहम्मद रिजवान थे। दोनों ने ही बहुत अच्छे ओपनिंग करते हे ।