home page

2008 से 2021 तक, देखें IPL की पर्पल कैप विजेताओं की नाम-कुल विकेट और खिलाड़यों की लिस्ट

IPL 2021 : जैसे की आप जानते हो चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में तीन विकेट पर 192 रन बनाए। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 27 रन से मैच हार गई। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को
 | 
2008 से 2021 तक, देखें IPL की पर्पल कैप विजेताओं की नाम-कुल विकेट और खिलाड़यों की लिस्ट

IPL 2021 : जैसे की आप जानते हो चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में तीन विकेट पर 192 रन बनाए। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 27 रन से मैच हार गई।

2008 से 2021 तक, देखें IPL की पर्पल कैप विजेताओं की नाम-कुल विकेट और खिलाड़यों की लिस्ट

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया। अभीतक सबसे ज्यादा पांच बार मुंबई ने ये खिताब आपने नाम किया हैं। खैर आईए जानते हैं IPL में अब तक पर्पल कैप विजेताओं की नाम और कुल विकेट।

IPL में अब तक पर्पल कैप विजेताओं की सूची

2008: 2008 सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स) 11 मैच 22 विकेट

2009: आरपी सिंह (डेक्कन चार्जर्स) 16 मैच 23 विकेट

2010: प्रज्ञान ओझा (डेक्कन चार्जर्स) 16 मैच 23 विकेट

2011: लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस 16 मैच 28 विकेट .)

2012: मोर्ने मोर्कल (दिल्ली डेयरडेविल्स) 16 मैच 25 विकेट

2013: ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स) 18 मैच 32 विकेट

2014: मोहित शर्मा (चेन्नई सुपर किंग्स) 16 मैच 26 विकेट

2015: ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स) 16 मैच 26 विकेट

2016 : भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद) 17 मैच 23 विकेट

2017: भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद) 14 मैच 23 विकेट

2018 : एंड्रयू टाय (किंग्स इलेवन पंजाब) 14 मैच 24 विकेट

2019 : इमरान ताहिर (चेन्नई सुपर किंग्स) 17 मैच 26 विकेट

2020: कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 17 मैच 30 विकेट

2008 से 2021 तक, देखें IPL की पर्पल कैप विजेताओं की नाम-कुल विकेट और खिलाड़यों की लिस्ट

2021: हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) 15 मैच 32 विकेट और चेन्नई सुपर किंग्स ड्वेन ब्रावो18 मैच 32 विकेट के बराबरी की।

ये भी पढ़े : माइकल वॉन का बड़ा बयान, बोले कोहली के बाद इसे बनाये जाना चाहिए RCB का नया कप्तान, धोनी जैसा हुनर हैं उन में