home page

Legends Cricket: सौरभ गांगुली एक बार फिर इंडिया टीम की करेंगे कप्तानी, देखे भारतीय प्लेइंग XI

लेजेंड्स क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन 16 सितम्बर से शुरू हो रहा है, इस लीग में 10 देशों के दिग्गज खिलाडी भाग लेंगे।

 | 
Legends League india maharaja playing xi

Legends Cricket: पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली एक बार फिर मैदान पर अपने बल्ले का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। दरअसल वह लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया महाराजा की कप्तानी करेंगे। लेजेंड्स क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन 16 सितम्बर से शुरू हो रहा है, इस लीग में 10 देशों के दिग्गज खिलाडी भाग लेंगे। यह लीग भारत के 6 शहरों में खेला जायेगा। जिसमे पहला मैच भारत के ऐतिहासिक स्टेडियम कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला जाएगा।

legends league

इस लीग का पहला सीजन ओमान में खेला गया था। इस लीग में 3 टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे वर्ल्ड जायंट्स, इंडिया महाराजा और एशिया लायंस का नाम शुमार है। पहले सीजन में 7 मैच खेले गए थे। लेकिन इसके विपरीत दूसरे सीजन में 4 टीमें हिस्सा लेंगी और इसमें 15 खेले जायेंगे।  यह लीग भारत के सात शहर कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, जोधपुर, राजकोट और कटक में खेला जाएगा।

इन देशों के खिलाडी हिस्सा लेंगे:

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाडी हिस्सा लेंगे।  आपको बता दें यह पूरी लीग 22 दिनों में खेली जाएगी।

टीम महाराजा में शामिल खिलाडी:

सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, एस. बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रितेंदर सिंह सोढी। इसमें सौरभ गांगुली कप्तानी करते नजर आएंगे।  

टीम वर्ल्ड जायंट्स में शामिल होंगे ये खिलाडी:

इयॉन मोर्गन, लेंडल सिमंस, सनथ जयसूर्या, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, केविन ओ ब्रायन,  मुथैया मुरलीधरन, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स,  डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, दिनेश रामदीन। इसमें इयॉन मोर्गन कप्तान के तौर पर नजर आएंगे।