रोहित शर्मा आउट होने के बाद हेलमेट, ग्लव्स और इंडिया की जर्सी पहनकर पिच तक पहुंच जारवो, देखें VIDEO

IND Vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन हेडिंग्ले में एक मजेदार नजारा देखने को मिला. पिच इनवेडर के नाम से मशहूर ‘जारवो’ ने उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी नंबर ’69’ पहन कर एक बार फिर मैदान में प्रवेश किया था।

जारवो ने भी लॉर्ड्स में भी प्रवेश और खुद को बताया भारतीय क्रिकेटर

आपको याद होगा कि पिछले लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जारवो ने मैदान में प्रवेश किया था, उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी नंबर ’69’ पहन रखी थी। वह सुरक्षा गार्डों के सामने खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य बताया था । जारावो को ऐसा करते देख मोहम्मद सिराज और बाकी खिलाड़ी अपनी हंसी रोक नहीं पाए थे.
रोहित आउट होने के बाद बैटिंग गियर पहनकर पिच तक पहुंच जारवो, देखें VIDEO
दरसअल जब रोहित शर्मा लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन आउट हुए तो जारवो मैदान पर बैटिंग पैट, हेलमेट और ग्लोब्स पहनकर पिच पर पहुंच गए। फिर सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर मैदान से बाहर कर दिया। जार्वो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।