हवा मैं बाज बनकर फिलिप्स ने लिया क्याच! खुद विराट को भी नहीं हुआ भरोसा….

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच मैं सस्ते मैं आउट हो गए। कोहली ने अपनी पारी की शूरूआत बढ़िया अंदाज मैं किया था लेकिन एक बेहतरीन क्याच ने उनको आउट करार दिया। किंग कोहली को देखने के लिए एक्ट्रेस और विराट की पत्नी अनुष्का स्टेडियम में मौजूद थीं। लेकिन मैच में कोहली की किस्मत खराब रही।
क्योंकि ग्लेन फिलिप्स ने बेहतरीन क्याच पकड़कर विराट को लौटने पर मजबूर कर दिया। जिससे विराट, भारतीय टीम और अनुष्का भी आश्चर्य चकित नज़र आये। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने २५० रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने रोहित और शुभमन के विकेट आसानी से खो दिए। उसके बाद मैदान पर आये कोहली। सातवें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने अप साइट की ओर शॉट खेला।
Tf, kiwis can fly fr😭 pic.twitter.com/vXf8BWv9Sa
— Fenil Kothari (@fenilkothari) March 2, 2025
प्वाइंट पर खड़े ग्लेन फिलिप्स पक्षी की तरह उड़े और एक मुश्किल कैच लपक लिया। कोहली के आउट होने पर स्टेडियम और टेलीविजन पर मौजूद सभी दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए। वहीं यह नजारा देखकर अनुष्का शर्मा और विराट के फान्स अपने सिर पर हाथ रख लिया। चाहे सभी उदास लग रहे हो मगर फिलिप्स का क्याच सचमे बेहतरीन था।