home page

BCCI और ICC के इस कदम से बर्बाद हो जायेगा पाकिस्तान क्रिकेट लीग! अब ऊट आएगा पहाड़ के निचे

 | 
ipl vs psl bcci

ICC की एक चाल से दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग "इंडियन प्रीमियर लीग" का विरोध करने वाली पाकिस्तान की अक्ल अब ठिकाने आ गयी होगी। दरअसल आईसीसी ने अगले 5 वर्षों के लिए एफटीपी यानी शेड्यूल जारी किया है। इसके तहत पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के अलावा व्यस्त घरेलू सत्र के चलते 2025 में पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग की तारीखों में टकराव की पूरी संभावना है।

Ipl

आईपीएल के टूर्नामेंट मार्च से शुरू होकर जून तक चलती है।  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हालांकि अपनी टी20 लीग के 10वें सत्र को जनवरी-फरवरी के नियमित समय के बाद मार्च और मई के बीच आयोजित करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। क्योंकि देश को फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है। यह पहली बार होगा जब लुभावने आईपीएल के दौरान किसी टी20 लीग का आयोजन होगा।

वहाब रियाज ने कहा इस बजह से IPL से काफी बेहतर है हमारा PSL, जानिए ऐसा कियूं कहा

भारत विश्व क्रिकेट में राज कर रहा है इसमें कोई दोराय नहीं है, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग BCCI को जहाँ प्रतिवर्ष अरबों रुपये का लाभ होता है। वहीँ पाकिस्तान की टीम की बड़ी ही मुश्किलों के बावजूद अन्तर्षाट्रीय स्तर पर वापसी हो पा रही है। पाकिस्तान और भारत की तारीखें एक साथ मिल रही हैं। ऐसे में देखना होगा की दुनिया के दिग्गज खिलाडी किस देश की ओर आकर्षित होते हैं। 30 वर्षों बाद पाकिस्तान में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी की 2025 में प्रतियोगिता होगी।

इसमें कोई शक नहीं है की आईपीएल के जरिये खिलाडियों की करोड़ों में कमाई होती है। यही कारण है की ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग भी आईपीएल से टकराने से घबराती है, और दुनिया के दिग्गज खिलाडी भी स्पष्ट तौर पर कह चुके है की यदि उन्हें चुनने का मौका मिलता है तो वे आईपीएल को चुनेंगे।