भारत के T–20 विश्वकप स्क्वॉड से बाहर हो सकते हैं यह 3 बड़े खिलाड़ी! लगातार कर रहें है खराप प्रदर्शन
ऐसे में भारत के पास अब भी वक्त है कि 10 अक्टूबर से पहले इन खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर एक मजबूत टीम को T–20 विश्वकप में उतार सकें

T–20 विश्वकप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है और भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का चयन भी कर लिया है। मगर बीते कुछ समय का प्रदर्शन देखें तो कुछ ऐसे खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं जिनका प्रदर्शन और फॉर्म हाल फिलहाल में काफी खराब चल रहा है और T–20 विश्वकप में ये भारत के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
ऐसे में भारत के पास अब भी वक्त है कि 10 अक्टूबर से पहले इन खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर एक मजबूत टीम को T–20 विश्वकप में उतार सकें।
के एल राहुल
के एल राहुल T–20 विश्वकप में भारत के उप कप्तान घोषित किए गए हैं मगर इंजरी से वापसी करने के बाद से ही उनका प्रदर्शन उम्मीद पर खरा नहीं उतर पा रहा है। ऐसे में सेलेक्टर्स और कप्तान अगर चाहें तो के एल राहुल की जगह ईशान किशन या फिर शिखर धवन को मौका दे सकते हैं।
ऐसे में टीम का संतुलन भी बना रहेगा और लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन भी बरकरार रहेगा।
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार भारत के अनुभवी तेज स्विंग गेंदबाज हैं और भारत के लिए कई मैच जीतने वाले स्पेल डाल चुके हैं मगर हाल फिलहाल में वह भी अपनी फॉर्म से बुरी तरह जूझ रहे हैं।
भुवनेश्वर नई गेंद का भरपूर इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे हैं और अंतिम ओवरों में भारत की हार का ठीकरा भुवनेश्वर 2 बार एशिया कप और 1 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सर फुडवा चुके हैं। ऐसे में हो सकता है कि उनकी जगह दीपक चाहर या मोहम्मद शमी को टीम में लाने की पहल की जाय।
हर्षल पटेल
हर्षल पटेल भारत की तरफ से बुमराह के साथ साथ अंतिम ओवरों के अच्छे गेंदबाजों में गिने जाते हैं। मगर आईपीएल के बाहर उनका यह जादू अब तक चल नहीं पाया है इस लिए अगर हर्षल को बाहर कर टीम में कोई दूसरा गेंदबाज शामिल किया गया तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी।