home page

कोहली की तरह रोहित से छीन सकती है कप्तानी! ये 3 खिलाडी के ऊपर BCCI का हे नजर बन सकते हे अगला कप्तान

रोहित के कप्तानी में अगर भारत T20 World Cup में ख़राब प्रदर्सन करता हे तो कोहली की तरह रोहित का हालत होना स्वभाबिक लग रहा हे।

 | 
ind team rohit tension

रोहित शर्मा से भारतीय टीम की कप्तानी छीन सकती है। रोहित के कप्तानी में अगर भारत T20 World Cup में ख़राब प्रदर्सन करता हे तो कोहली की तरह रोहित का हालत होना स्वभाबिक लग रहा हे। लेकिन यदि ऐसा होता है तो आखिर किस खिलाडी को भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

केएल राहुल:

k l rahul

रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता ह। क्योंकि केएल राहुल ने अपने बल्ले से कई बार भारतीय टीम को जीत दिलाई है। पर केएल राहुल के बतौर कप्तान प्रदर्शन खास नहीं है। साथ ही केएल राहुल के पास आईपीएल और इंटरनेशनल लेवल पर बल्लेबाजी करने का अनुभव भी है। इस बजह से केएल राहुल एक बिकल्प तो हे पर ये तो वक़्त बताएगा की उन्हें BCCI कप्तान बनता हे की नहीं।

ऋषभ पंत:

rishabh-pant-toss

इस लिस्ट में दूसरा नाम है ऋषभ पंत का। ऋषभ पंत के पास तीनो फॉर्मेट में खेलने का अनुभव भी है। साथ ही ऋषभ पंत ने आईपीएल में दिल्ली की ओर से कप्तानी की है और बतौर कप्तान ऋषभ का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऋषभ के पास कप्तान बनने सारे गुण हैं।

हार्दिक पंड्या:

ind vs wi 3rd t20 pandya records

हार्दिक पंड्या एक बेहतरीन आलराउंडर है। पिछले कुछ समय से हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यही वजह है की हार्दिक पंड्या की भारतीय टीम में एक बार फिर वापसी हुई है। आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने इस साल गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी भी जितवाई थी।