home page

Watch: हद से ज्यादा बढ़ गई बात, मिचेल जॉनसन ने मारी युसूफ पठान को धक्का, और फिर... देखें वीडियो

यह पहला मौका नहीं है जब लेजेंड्स लीग में वाद विवाद हुआ इससे पहले टीनो बेस्ट मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर सहवाग से बहस कर चुके हैं

 | 
Yusuf Pathan Mitchell Johnson

इंडिया कैपिटल्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला कल यानी कि 3 अक्टूबर को जोधपुर में खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों में काफी गहमागहमी और शानदार T20 मैच देखने को मिला। भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना दिए और इंडिया कैपिटल्स की टीम को 228 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स की टीम ने 3 गेंदें शेष रहते ही 231 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया और इतिहास रच दिया।

मैच के दौरान यूसुफ पठान और जॉनसन के बीच वाद-विवाद भी देखने को मिला। बात यहां तक पहुंच गई की जॉनसन यूसुफ पठान को धक्का देते भी नजर आए। मगर इससे पहले कि यह विवाद बढ़ जाता अंपायरों ने तुरंत बीच में आकर बीच बचाव किया और दोनों खिलाड़ियों को अलग कर दिया।

मिचेल जॉनसन ने मारी युसूफ पठान को धक्का

Legends league

यह पहला मौका नहीं है जब लेजेंड्स लीग में वाद विवाद हुआ इससे पहले टीनो बेस्ट मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर सहवाग से बहस कर चुके हैं। कल के क्वालीफायर में हुई है घटना मैच के 19 ओवर की है जिसमें एंडरसन साफ-साफ यूसुफ पठान को धक्का देते नजर आए।

यूसुफ पठान ने 19 ओवर की पहली गेंद पर जॉनसन के लॉन्ग ऑन  पर छक्का जड़ा तो वही 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर जॉनसन की गेंद पर यूसुफ पठान ने एक्स्ट्रा कवर की दिशा पर हवाई शॉट खेलकर चौक अर्जित किया। वहीं तीसरी गेंद पर फिर से यूसुफ पठान ने करारा प्रहार कर छक्का लगाया। वही चौथी गेंद पर यूसुफ पठान ने हवाई शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन स्मिथ ने उनका कैच लिया इसके बाद जॉनसन ने पठान को कुछ शब्द बोलते नजर आए। इसके बाद क्या था पठान मैदान पर जॉनसन के पास कुछ बोलते हुए नजर आए। वहीं जॉनसन ने आपा खो दिया और हाथ से धक्का देकर यूसुफ को पीछे किया। मामले को हाथ से बाहर जाते देखकर अंपायर ने जॉनसन और यूसुफ पठान को अलग करते हुई नजर आए। वहीं इसके बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े इरफान पठान भी इस गहमागहमी में उतरे और जॉनसन को खूब सुनाया। जहां दोनों भाई ने मिला अच्छे से जॉनसन की खबर ली।

गौरतलब है कमिश्नर रवि शास्त्री और सीईओ रमन रहेजा ने डिसीप्लिनरी एक्शन लेते हुए जॉनसन का मैच फि का 50 फ़ीसदी तुरंत काटा गया वही उन्हें ऑफिशियल तरीके से वार्निंग भी दी गई है जहां उन्होंने यह कहा है की क्वालीफायर मैच में जो भी हुआ वह नहीं होना चाहिए था और यह लीग स्पिरिट ऑफ क्रिकेट को देखते हुए बड़ी है और भविष्य में ऐसा कुछ ना दोहराया जाए ये लीग ये अपील करती है।