Watch: मैच के बाद हुआ बड़ा हादसा, दिनेश कार्तिक को छूना चाहती थी लड़की, फिर DK ने जो किया... देखें वीडियो
दरअसल टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत दौरे पर 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी
दिनेश कार्तिक टीम इंडिया में वापसी के बाद उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। क्रिकेट के मैदान पर एमएस धोनी की तरह 'कूल' दिखने वाले दिनेश कार्तिक की वापसी से पूरी टीम काफी खुश नजर आ रही है।
उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं अपने नैसर्गिक खेल के लिए मशहूर दिनेश कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक लड़की पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं।
लड़की के टच से भड़के दिनेश कार्तिक
दरअसल टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत दौरे पर 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया।
It is hard to believe this @DineshKarthik was out of the team for close to three years for not performing in the semi final of 2019 wc that too on the basis of one single game and for we people,dk making a comeback into the indian team was a pipe dream but there it is for you pic.twitter.com/KquZRv1BOW
— Criccrazy Debashis(Deb) (@debtripathy11) September 26, 2022
वहीं जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद की अवार्ड सेरोमोनी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को ट्रॉफी सौंपी। ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया का फोटो सेशन हुआ। इस दौरान बीसीसीआई के सपोर्ट स्टाफ से जुड़ी एक लड़की ने दिनेश कार्तिक को छुआ, जिसके बाद वह भड़क गए। वीडियो देखने पर पता चल रहा है कि लड़की दिनेश कार्तिक के करीब आने की कोशिश करती है लेकिन, डीके अपनी कोहनी के माध्यम से लड़की को दूर रहने के लिए कहते हैं।