home page

उसे खिला ही क्यूँ रहे है..? पांड्या की इस गलती पर आकाश चोपड़ा ने उठाये सवाल, लगाई पांड्या की क्लास

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ ये टी20 श्रृंखला खेल रही है। हार्दिक पांड्या अभी तक इस सीरीज में अपनी कप्तानी से इम्प्रेस करने में काफी ज्यादा नाकामयाब रहे है।
 | 
Aakash Chopra

भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्ट इंडीज के दौरे पर है और अभी दोनों ही टीमो के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अभी तक 2 मुकाबले हुए है और इन दोनों मैच में भारतीय टीम को वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस प्रकार के लगातार दो हार टीम के ऊपर काफी ज्यादा सवाल खड़े होते हैज्ज्ज्ज़ वेस्ट इंडीज ने ही पिछले टी20 विश्वकप के पहले राउंड को क्वालीफाई कर पाई थी और न ही वो इस बार आईसीसी वोश्वकप के लिए क्वालीफाई कर पाई है। इसके बावजूद उनसे लगातार 2 मुकाबले हारना भारतीय टीम की स्तिथि पर सवाल खड़े करता है। 

हार्दिक पांड्या के फैसले पर आकाश चोपड़ा ने खड़े किये सवाल :

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ ये टी20 श्रृंखला खेल रही है। हार्दिक पांड्या अभी तक इस सीरीज में अपनी कप्तानी से इम्प्रेस करने में काफी ज्यादा नाकामयाब रहे है। उन्होंने इन दोनों मुकाबलों में काफी ज्यादा गलतिया की है। उनकी एक काफी बड़ी गलती पर आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े है। 

Obed McCoy flexes his biceps after removing Axar Patel, West Indies vs India, 1st T20I, Tarouba, August 3, 2023

आकाश चोपड़ा अभी वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस सीरीज में कमेन्ट्री कर रहे है। वो एक जाने-माने एक्सपर्ट है। उन्होंने हार्दिक पांड्या के एक निर्णय पर सवाल खड़े किये है। अक्षर पटेल को पहले मुकाबले में मात्र 2 ओवर मिले थे वही दुसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अक्षर को एक भी ओवर नही दिया था। इसी कारण आकाश चोपड़ा ने निराशा दिखाई है। 

उन्होंने अपने बयान में कहा कि “अक्षर पटेल को एक भी ओवर नही दिया गया। मेरा सवाक ये है कि अगर अक्षर पटेल गेंदबाज़ी नहीं कर रहे है क्यूंकि आपके सामने एक बाएं हाथ का बल्लेबाज़ है, तो शुरुआत में काइल मयेर्स आते है, फिर निकोलस पूरण आते है, फिर शिमरण आते है। तो क्या वो एक भी ओवर नहीं डालेंगे क्या?