IND vs NZ ODI सीरीज में सूर्यकुमार और ईशान किशन को मिलेगा मौका, देखे भारत की संभावित प्लेइंग XI
क्रिकेट खबर: भारतीय टीम ने अभी श्रीलंका को मेजबानी करते हुए काफी बड़ी पटकनी दी है जहाँ उन्होंने टी20 सीरीज में 1-0 की जीत हासिल की थी वही उसके बाद वनडे सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 3-0 से ये सीरीज भी अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने इस दौरे के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
हालांकि इसके बाद भी भारतीय टीम को आराम नहीं मिलने वाला है जहाँ इस सीरीज के बाद न्यूज़ीलैण्ड भारत के दौरे पर आने वाली है। उन्हें यहाँ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज और उसके बाद उन्हें 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। दोनों ही टीम इस सीरीज के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है।
भारत की संभावित प्लेयिंग 11:
इस सीरीज के लिए भारत ने स्क्वाड की घोषणा की है जहाँ इस सीरीज में भारत प्लेयिंग 11 में कुछ बदलाब कर सकते है जहाँ इस वनडे सीरीज के लिए टॉप आर्डर की बात की जाए तो रोहित शर्मा के साथ इशान किशन ओपन करते हुए नज़र आएंगे वही कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे।
मिडल आर्डर की बात की जाए तो इस सीरीज के लिए के एल राहुल उपलब्ध नही है जिस कारण श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 आयर 5 पर मौका मिलेगा। नंबर 6 और 7 पर हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुन्दर खेलते हुए नजर आएंगे।
गेंदबाज़ी की बात की जाए तो इस सीरीज में शर्दुल को मौका मिल सकता है जहाँ वो 8 नंबर पर बल्लेबाज़ी कर के भी दे सकते है जिस से टीम को विश्वास मिलेगा। इसी के साथ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भारत के 2 अन्य तेज़ गेंदबाज़ होंगे वही कुलदीप यादव स्पिनर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।
ये भी पड़े: सिर्फ 42 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, एबी डी विलियर्स को छोड़ा पीछे बनाया बड़ा रिकॉर्ड
भारत की वनडे स्क्वाड:
रोहित शर्मा(c), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एस भरत, वाशिंगटन सुन्दर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।