home page

राहुल द्रविड़ के जगह भारत के नए हेड कोच बनेंगे VVS लक्ष्मण, इस सीरीज से संभालेंगे कमान

राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिथि में एनसीए के पप्रमुख वीवीएस लक्ष्मण टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आयेंगे।
 | 
VVS Laxman

भारतीय टीम अभी वेस्ट इंडीज के दौरे पर है जहाँ भारत को यहाँ तीनो फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है क्यूंकि भारतीय टीम इसी सीरीज अपने नए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र का आगाज़ कर रही है। 

वही इस सीरीज एक बाद भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर जा रही है। इस सीरीज में भारत को मात्र 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। ये 3 मुकाबले 18, 20 और 23 अगस्त को खेलने है। इन मुकाबलों के लिए बीसीसीआई एक तरीके से बी टीम को भेजने वाली है वही एक बड़ी अपडेट सामने निकल कर आ रही है। 

राहुल द्रविड़ को मिलेगा आराम: 

इस वक़्त भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ है जहाँ वो भारतीय टीम को काफी अच्छे तरीके से कोचिंग दे रहे है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें आयरलैंड के दौरे के लिए आराम मिल सकता है और उनके साथ उनके साथी कोचिंग स्टाफ को भी आराम मिलने वाला है। 

वीवीएस लक्ष्मण करेंगे कमी पूरी :

राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिथि में एनसीए के पप्रमुख वीवीएस लक्ष्मण टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आयेंगे। वो अभी एनसीए एम् नए खिलाड़ियों को तैयार कर रहे है वही चोटिल खिलाड़ियों के साथ भी वो जबरदस्त काम कर रहे है। इस से पहले खुद राहुल द्रविड़ इस रोल में नजर आते थे। 

VVS Laxman ODI photos and editorial news pictures from ...

हार्दिक पांड्या कप्तान तो बुमराह की वापसी :

टी20 टीम की कमान पिछले कुछ महीनो से हार्दिक पांड्या ही संभाल रहे है  और सी कारण हार्दिक पांड्या ही इस सीरीज में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों को मौक़ा देगी लेकिन जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में वापसी कर सकते है जो काफी समय से चोट के कारण बाहर हैज्ज्ज्ज़।