देखे वीडियो: श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने खेला धोनी जैसा हैलीकैप्टर शॉट, फैन्स देख के हो गए हैरान

क्रिकेट खबर: विराट कोहली ने श्रीलंका सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी जहां उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अपने कामाल के फॉर्म को जारी रखा जहां और अपने कैरियर का 74वा शतक जड़ दिया। उन्होंने ये कारनामा काफी कम ही गेंदो में किया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो पिछले कुछ सालो से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने एशिया कप 2022 में वापसी की और उसके बाद से वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अभी इस सीरीज में 3 मुकाबलो में से 2 शतक जड़ा है।
विराट कोहली ने किया धोनी को याद:
इस मुकाबले में विराट कोहली ने मेहद्र सिंह धोनी को याद किया जहां उन्होंने एक धोनी की तरह शॉट लगाया और उन्होंने इसके बाद ये भी कहा कि ये माही शॉट है। उनका ये रिएक्शन काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और धोनी के प्रति उनका प्यार काफी ज्यादा सामने आ रहा है।
ये घटना 44वे ओवर के तीसरे गेंद की है जहां कासुन राजिता गेंदबाज़ी कर रहे थे और उस वक़्त विराट कोहली सेट हो चुके थे। उन्होंने इस गेंद पर माही के तरह हेलीकॉप्टर शॉट मारा और ये छक्का 97 मीटर तक गया और इसके बाद वो अपने नॉन स्ट्राइकर एंड पर श्रेयस को चीला कर कहते ही माही शॉट।
विराट कोहली ने जड़ा शतक:
विराट कोहली ने इस मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहां उन्होंने शुरू से ही तेज़ स्ट्राइक रेट से खेला और मात्र 85 गेंदो में ही अपना शतक पूरा कर लिया इसके बाद भी उन्होने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और 110 गेंदो में 166 रन बना दिए और उनकी इस पारी में 13 चौका और 8 छक्के मारे थे।
देखे वीडियो:
He said "Mahi Shot" in the end 😭♥️#Mahirat 🥺♥️#KingKohli | #ViratKohli𓃵@imVkohli @msdhoni #GOAT𓃵 pic.twitter.com/kKXy3UH0Lo
— Manoj Kumar (@its_manu01) January 15, 2023
ये भी पड़े: "और इसको कोहली बनना है" बाबर आज़म के निजी वीडियो, व्हाट्सएप चैट ऑनलाइन लीक हो गए